बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Biography in Hindi

पहलवान बजरंग पुनिया का जीवन परिचय, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, ओलम्पिक, कुश्ती, शादी, जीवनी, बायोग्राफी, जाति, धर्म, शिक्षा, कुल संपत्ति (Bajrang Punia Biography, Commonwealth Games 2022, Tokyo Olympic, Wife, Caste, Family, Religion, Education, net worth)

बर्मिंघम में आयोजित हो रही राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में, भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है! अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओ में भारतीय खिलाडियों का जलवा बरकरार है! फ्री स्टाइल रेसलिंग में एक और पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है!

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का नाम रोशन करने वाला गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया कौन है? और उसके जीवन कि क्या उपलब्धियां हैं? उनके बारे में हम यहां पर विस्तार पूर्वक बताएंगे!

आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले बजरंग ने जापान के शहर टोक्यो में आयोजित टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भी कास्य पदक (Bronze Medal) जीता था और भारत का नाम रोशन किया! भारत सरकार द्वारा बजरंग को उनके शानदार खेल की बदौलत साल 2015 में अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award- 2015) से सम्मानित किया था! कोरोना महामारी के दौरान 25 नवम्बर 2020 को इन्होने पहलवान महावीर फोगाट की बेटी संगीता फोगाट से शादी कर ली! वर्तमान में दोनों दंपति पेशे से पहलवान है!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको बजरंग पुनिया रेसलर का जीवन परिचय | Bajrang Punia Wrestler Biography in Hindi, बजरंग पुनिया, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा, रिकॉर्ड, उपलब्धियां और अन्य विवरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताएंगे!

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां  हरियाणा के युवा पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया!

Bajrang Punia Biography in Hindi
बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Biography in Hindi

कौन हैं बजरंग पुनिया? (Who is Bajrang Punia?)

बजरंग पुनिया भारत के एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं और वह 65 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं! वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 3 पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं!


बजरंग पुनिया का जीवन परिचय (Bajrang Punia Biography in Hindi):

पूरा नाम ( Name): बजरंग पुनिया

निक नेम (Nick Name) : बजरंग

जन्म (Birth): 26 फरवरी 1994

उम्र (Age): 28 साल (साल 2022)

जन्म स्थान (Birth Place): खुदान गाँव, झज्जर- हरियाणा, भारत

गृहनगर (Hometown): हरियाणा, भारत

शिक्षा (Education): ग्रेजुएशन

कॉलेज (College): महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय

जाति (Caste): जाट

कद (Height): 5 फुट 4 इंच

वजन (Weight): 65 किग्रा

आंखों का रंग (Eye Colour): काला

बालों का रंग (Hair Colour): काला

कोच (Coach): सुजीत मान और एम्जारियास बेन्टिनिडी

पेशा (Profession): फ्री स्टाइल रेसलर

वैवाहिक स्थिति (Marital Status): विवाहित

शादी की तारीख (Marriage Date): 25 नवम्बर 2020

पत्नी का नाम (Wife Name): संगीता फोगाट


बजरंग दीपक पुनिया का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Birth and early life of Bajrang Punia):

बलवान सिंह पूनिया एवं माँ ओमप्यारी पूनिया के यहाँ हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के खुदन गांव में बजरंग पुनिया का जन्म 26 फरवरी 1994 को हुआ था!
बजरंग एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते है और पुनिया का बचपन ग्रामीण क्षेत्र में पला-बढ़ा! मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार से संबंधित उनके परिवार के पास पारंपरिक खेलों के लिए पैसे नहीं थे जिसकी वजह से उन्हें कुश्ती और कबड्डी जैसे मुफ्त खेलों में भाग लेना पड़ा!
बजरंग पुनिया के पिता भी पेशे से एक पहलवान रह चुके है और बजरंग पुनिया का भाई हरेंद्र पुनिया भी एक पहलवान है!

बजरंग पुनिया के पिता भी पहलवानी के क्षेत्र से जुड़े हुए थे और उन्होंने बचपन में ही पुनिया को कुश्ती के दाव पेच सिखाने के लिए पास के ही एक कुश्ती स्कूल में भर्ती करवा दिया था! लेकिन कुश्तियों के अभ्यास के लिए समय देने के कारण पुनिया की स्कूली पढ़ाई छूट रही थी और पढ़ाई सही से नहीं कर पा रहे थे!

साल  2015 में बलवान सिंह पूनिया का परिवार सोनीपत चला गया ताकि उनका बेटा भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India- SAI) के द्वारा आयोजित किये जाने वाले खेलो में अच्छे से भाग ले सके!
आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्तमान समय में बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में राजपत्रित अधिकारी (OSD-Sports) के पद पर कार्यरत हैं!

बजरंग पुनिया का परिवार (Bajrang Punia Family):

•पिता का नाम (Father’s Name): बलवान सिंह पूनिया (पहलवान)

•माता का नाम (Mother’s Name): ओमप्यारी पूनिया (गृहणी)

•भाई का नाम (Brother ’s Name ): हरेंद्र पुनिया (पहलवान)

•पत्नी का नाम (Wife’s Name): संगीता फोगाट (पहलवान)


बजरंग पुनिया की शादी (Bajrang Punia marriage):

पहलवानी के क्षेत्र में नाम कमाने वाले बजरंग पुनिया की शादी 25 नवम्बर 2020 को संगीता फोगाट (पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बेटी) से हुई जो स्वयं भी एक नामी पेशेवर पहलवान है!

साल 2020 में कोरोना महामारी (COVID-19) के दौरान ही दोनों की शादी हुई थी! हालांकि, कोरोना बंदिशों के चलते उनकी शादी ज्यादा धूमधाम से नहीं हो पाई और मात्र 21 लोगों के साथ ही बजरंग पुनिया की बारात दुल्हन के घर गई थी!

बजरंग पुनिया की पत्नी (Bajrang Punia Wife):

संगीता फोगाट, बजरंग पुनिया की पत्नी है जो पहलवानी के क्षेत्र में सक्रीय है! हरियाणा राज्य के बलाली गांव के प्रसिद्ध पहलवान महावीर के घर में संगीता फोगाट का जन्म हुआ था और इनका परिवार भी जाट समुदाय से संबंधित है!
संगीता के परिवार में उसके अलावा तीन बहने गीता फोगाट, बबीता फोगाट व ऋतू फोगाट और एक भाई  दुष्यंत फोगाट भी है! संगीता के पारिवारिक लोग पहलवानी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं!
एक्टर, निर्माता और निर्देशक आमिर खान द्वारा भी महावीर फोगाट के ऊपर हिंदी फिल्म दंगल बनाई गई थी जिसमें पूरे फोगाट परिवार की बायोग्राफी बताई गई है!

बजरंग पुनिया का करियर ( Bajrang Punia Career):

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप- नई दिल्ली 2013: पुनिया ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में  उत्तर कोरिया के ह्वांग रयोंग-हक को कुश्ती में हराकर 60 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया!

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप- हंगरी (बुडापेस्ट) 2013: पुनिया ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और अपने अच्छे खेल के बदौलत कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया!

डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट- 2013: बजरंग पुनिया को डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे रजत पदक (Silver Medal) मिला!

राष्ट्रमंडल खेल- स्कॉटलैंड (ग्लासगो) 2014: बजरंग पुनिया ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक (Silver Medal) जीता!

एशियाई खेल- दक्षिण कोरिया (इंचियोन) 2014: बजरंग पुनिया ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियाई खेल में रजत पदक (Silver Medal) जीता!

डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट- 2015: बजरंग पुनिया ने डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे फिर से रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त किया!

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप- दिल्ली 2017: बजरंग पुनिया ने दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता!

राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेल- 2018: बजरंग पुनिया ने  राष्ट्रमंडल खेल एवं एशियाई खेलो में भाग लिया और स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर भारत को गौरवान्वित किया!

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप- 2019: बजरंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक (Bronze Medal)  जीतकर टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए क़्वालिफ़ाइ किया!

मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज- रोम (इटली) 2021: बजरंग पुनिया ने रोम के इटली शहर में आयोजित मैटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता!

बजरंग पुनिया Tokyo ओलंपिक 2020 में (Bajrang Punia in Tokyo Olympic 2020):

बजरंग पुनिया ने अपनी जीत का सफर जारी जारी रखते हुए टोक्यो ओलंपिक- 2020 में, कजाकिस्तान के डौलेट नियाज़बेकोव को हराकर कांस्य पदक (Bronze Medal)  जीता था!

बजरंग पुनिया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022


बजरंग पुनिया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Bajrang Punia in Commonwealth Games 2022):

बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता!
पुनिया ने पुरूषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग (Wrestling) के फाइनल में कनाडा के मैकलीन लाचलान को 9-2 से हराया! इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज कर आसानी से फाइनल में जगह बनायी थी!

बजरंग पुनिया  को प्राप्त सम्मान (Bajrang Punia Awards):

•अर्जुन अवार्ड: बजरंग पुनिया को भारत सरकार द्वारा साल 2015 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया!

•पद्मश्री पुरस्कार: केंद्र सरकार ने साल 2019 में बजरंग पुनिया को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया!

•राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड: बजरंग पुनिया को 29 अगस्त 2019 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया!

बजरंग पुनिया के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Bajrang Punia):

•बजरंग पुनिया का पसंदीदा खाना (Favourite Food): घी और रोटी का चूरमा

•बजरंग पुनिया का पसंदीदा खेल (Favourite Sport): बास्केट बॉल एवं फुटबॉल खेलना

•बजरंग पुनिया का पसंदीदा काम ( Favourite Work): रिवर राफ्टिंग

•बजरंग पुनिया का पसंदीदा एथलीट (Favourite Athletes ) कप्तान चंद्रुप्त और योगेश्वर दत्त

बजरंग पुनिया की कुल संपत्ति ( Bajrang Punia Net Worth):

कुल संपत्ति (Net Worth 2021): $4 मिलियन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) : 30 करोड़ रूपये

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.बजरंग पुनिया कौन है?

Ans: बजरंग पुनिया एक फ्री स्टाइल रेसलर है!

Q.बजरंग पुनिया की वाइफ का नाम क्या है?

Ans: बजरंग पुनिया की वाइफ का नाम संगीता फोगाट है, और वह भी पहलवानी के क्षेत्र में सक्रीय है!

Q.बजरंग पुनिया अभी कहां है?

Ans: वर्तमान समय में बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में राजपत्रित अधिकारी (OSD-Sports) के पद पर कार्यरत हैं!

Q.बजरंग पुनिया के कोच कौन है?

Ans: बजरंग पुनिया के कोच का नाम एम्जारियास बेन्टिनिडी है

Q.बजरंग पुनिया की जाति क्या है?

Ans: जाट

Q.बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कौन सा पदक जीता है?

Ans: रजत पदक (Silver Medal)

Q.बजरंग पुनिया की शादी कब हुई?

Ans: 25 नवम्बर 2020 को


यह भी पढ़े:



यह भी पढ़े:

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? जाने विस्तार से

टाइप्स ऑफ़ क्लाउड कंप्यूटिंग इन हिंदी

क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर कैसे बनाएं?

क्लाउड कंप्यूटिंग में नौकरियों के प्रकार








दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई,   बजरंग पुनिया का जीवन परिचय | Bajrang Punia Biography in Hindi की जानकारी  कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!


यह भी पढ़ें: 

Top 10 Food Companies In India 2021 in Hindi

Top 10 Desi Ghee Brands in India Hindi me

Top 10 Best Masala-Spices Brands in India Hindi me 

Top 10 Indian Dishes Name in Hindi



यह भी पढ़े:

अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!

सूप के शौकीन यह भी ट्राई करें:

मैगी वेजिटेबल सूप रेसिपी

वेज मंचो सूप रेसिपी

थुक्पा सूप रेसिपी

टोमैटो सूप रेसिपी

वेज हॉट एंड सार सूप रेसिपी


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: होटल प्रबंधन संस्थान के छात्रों के लिए



टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement