नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय भाला फेंक एथलीट ओलंपिक 2022 Neeraj Chopra Biography, Javelin Throw in Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलंपिक, टोक्यो-ओलंपिक 2020, गोल्ड मैडल विजेता, जाति, धर्म, वैवाहिक स्थिति और परिवार:(Neeraj Chopra Biography in Hindi, Biography of Neeraj Chopra, Javelin Thrower Neeraj Chopra Olympics, Tokyo Olympics 2020, Gold Medal Winner, Caste, Religion, Marital Status and Family)

ओलंपिक खेलों के 121 साल के इतिहास में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहली बार एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया! इस जीत के साथ ही पदक विजेता नीरज चोपड़ा का नाम भी इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिख गया! पानीपत हरियाणा के रहने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने न सिर्फ 130 करोड़ भारतीयों के अरमानों को पूरा किया है बल्कि कई दिवंगत खिलाड़ियों के सपने को भी पूरा किया है!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता| Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2022,Javelin Throw in Hindi, पानीपत के 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा जिन्होंने हाल ही में भाला फेंक खेल (Javeline Throw) में टोक्यो-ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता है, के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से बता रहे हैं! जापान में जारी टोक्यो-ओलिंपिक 2020 महाकुंभ में भारतीय भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाडी नीरज चोपड़ा ने 07 अगस्त 2021 को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया!  इस कारनामे के साथ ही नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना (Gold Medal) जीतने वाले भारतीय खेल इतिहास के दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बन गए हैं! इससे पहले सोना (Gold Medal) अपने नाम करने वाले खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा है उन्होंने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था!


नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2020,Javelin Throw in Hindi

आइए अब जानते हैं भारत के लिए  ऐतिहासिक और गौरवान्वित पल लाने वाले नीरज चोपड़ा कौन है? कितनी उम्र है? कहां के रहने वाले हैं? किस जाति धर्म से संबंधित हैं इत्यादि!

नीरज चोपड़ा कौन है? Who is Neeraj Chopra?
नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो/भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी है, उन्हें भारतीय सेना में सूबेदार, जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के रूप में स्थान दिया गया है! साल 2018 में अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने पर  नीरज चोपड़ा को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया! 

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
नीरज चोपड़ा


हाल ही में, जापान में चल रही टोक्यो-ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की और अपने दूसरे ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सोना (Gold Medal)  अपने नाम किया!
आइए अब जानते हैं नीरज चोपड़ा के जन्म स्थान, माता पिता, शिक्षा, नौकरी, उम्र और वैवाहिक स्थिति इत्यादि के बारे में:

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi):

•नाम ( Name):  नीरज चोपड़ा

•निक नेम (Nick Name ): निज्जू

•जन्म की तारीख (Date of Birth): 24 दिसंबर,1997

•उम्र (Age):  23 साल

•जन्म स्थान (Birth Place): खंडरा (पानीपत) हरियाणा, भारत

•राष्ट्रीयता (Nationality):  भारतीय

•गृहनगर (Hometown):  पानीपत (हरियाणा) भारत

•वजन (Weight):  65 किग्रा

•कद (Height):  5 फुट 10 इंच

•आंखों का रंग (Eye Colour):  काला

•बालों का रंग (Hair Colour):  काला

•शिक्षा (Education):  ग्रेजुएट- BA

•कॉलेज (College ): डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा

•राशि (Zodiac Sign):  मकर राशि

•जाति (Caste ):  हिन्दू रोर मराठा

•कोच (Coach ):  उवे होन 

•पेशा (Profession):  जैवलिन थ्रो एथलीट

•वैवाहिक स्थिति (Marital Status):  अविवाहित






नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता  | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi 

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
नीरज चोपड़ा अपने माता पिता के साथ


नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार (Birth and Family of Neeraj Chopra):

नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर के खंडरा गांव में हुआ था!

•नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है!

•नीरज चोपड़ा की माता का नाम सरोज देवी है!

•नीरज चोपड़ा की दो बहने संगीता और सरिता
हैं!

•नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं और माताजी गृहिणी है!

•नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं, जिनमें से यह सबसे बड़े हैं!


नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education of Neeraj Chopra):

नीरज चोपड़ा आरंभिक शिक्षा हरियाणा से ही हुई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री चंडीगढ़ स्थित डीएवी कॉलेज से प्राप्त की है!


नीरज चोपड़ा के कोच (Neeraj Chopra's Coach):

जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके उवे होन, नीरज चोपड़ा के कोच हैं!

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
कोच उवे होन के साथ नीरज चोपड़ा


नीरज चोपड़ा की उम्र एवं व्यक्तिगत जानकारी (Neeraj Chopra's Age and Personal Information in Hindi)

नीरज चोपड़ा की वर्तमान में 23 साल उम्र है, और अविवाहित हैं! 11 वर्ष की उम्र से ही नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक खेल शुरू कर दिया था! वर्ष 2016 में नीरज द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बदौलत ही वह आगे बढ़ते गए जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ! 

साल 2014 में ₹7000 का भाला खरीद कर अपने जुनून को जारी रखते हुए मेहनत करते रहे! इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00000 का भाला खरीदा था और कड़ी मेहनत की बदौलत नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच जीता था! इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे! लगातार कड़ी मेहनत करते हुए नीरज चोपड़ा ले अपने कोच के साथ और भी ज्यादा कठिन ट्रेनिंग शुरू कर दी और बेहतर परिणाम देते हुए नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए!


नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (Neeraj Chopra World Ranking):

वर्तमान जैवलिन थ्रो की विश्व रैंकिंग में नीरज चोपड़ा चौथे स्थान पर है!


नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
 Neeraj Chopra


नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Records in Hindi):

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कई उपलब्धियां और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं नीचे उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां और रिकॉर्ड क्रमवार दिए हैं:

अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप-2012,लखनऊ: लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप(साल 2012) में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया है!

नेशनल यूथ चैंपियनशिप-2013: नेशनल यूथ चैंपियनशिप- 2013 में नीरज चोपड़ा दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी!

इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप-2015: इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर नीरज चोपड़ा ने  रिकॉर्ड अपने नाम किया था!

जूनियर विश्व चैंपियनशिप-2016:  साल 2016 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और गोल्ड मेडल हासिल किया था!

दक्षिण एशियाई खेल-2016: दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया!

कॉमनवेल्थ खेल-2018: साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया!

जकार्ता एशियन गेम-2018: साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में भी 88.06 मीटर भाला फेंककर सोना जीतकर भारत का नाम रोशन किया!

फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स-2022: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है.फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया! नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी तक भाला फेंका और अपने ओलंपिक वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया!




आपकी जानकारी के लिए बता दें की नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी हैं!

भारतीय खेल इतिहास में इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं! इसके पहले यह रिकॉर्ड सन 1998 में मिल्खा सिंह द्वारा बनाया गया था जिनका हाल ही में निधन हुआ!

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
जूनियर विश्व चैंपियनशिप-2016:U20 में नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड


नीरज चोपड़ा को मिले इनाम (Neeraj Chopra Reward):

यदि आपका काम अच्छा होगा तो आपकी सराहना विचारों और होगी ऐसा ही कुछ हुआ है नीरज चोपड़ा के साथ यदि आप मेहनत करते हैं तो आपको उसका फल भी जरूर मिलता है आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा ओलंपिक स्वर्ण विजेता को विभिन्न सरकारों, संस्थाओं व उद्यमियों द्वारा इनाम के तौर पर क्या क्या दिया गया:

हरियाणा सरकार: नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार द्वारा 6 करोड़, क्लास-वन जॉब, रियायती प्लाट देने की घोषणा की.

भारतीय रेलवे: भारतीय रेलवे ने नीरज चोपड़ा को 3 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कही है.

पंजाब सरकार: पंजाब सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

मणिपुर सरकार: नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम में देने की घोषणा मणिपुर सरकार द्वारा भी की गई है.

बीसीसीआई: BCCI ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइज़ी के मालिक ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये का ईनाम देने का फैसला किया है.

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन: नीरज चोपड़ा को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा भी 75 लाख रुपए इनाम में देने की घोषणा की गई है.

महिंद्रा समूह: महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को XUV 700 उपहार स्वरूप देने का ऐलान किया है.

इंडिगो कंपनी: इंडिगो कंपनी ने भी 1 साल के लिए नीरज चोपड़ा को अनलिमिटेड फ्री ट्रैवल देने की घोषणा की है.

गोरखपुर नगर निगम: गोरखपुर नगर निगम की ओर से 1 लाख रूपये का ईनाम दिया जायेगा और नगर निगम भारत लौटने पर भव्य स्वागत भी करेगा.

टाटा एआइए लाइफ इंश्योरेंस (TATA AIA Life Insurance): Tata AIA ने नीरज चोपड़ा के साथ एक मल्टी ईयर ब्रैंड पार्टनरश‍िप पर दस्तखत करने का ऐलान किया है. ओलंपिक में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अपना ब्रैंड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया है. 

आइए अब जानते हैं, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज के जीवन में भाला फेंक खेल की शुरुआत कैसे हुई और वह किन परिस्थितियों और समस्याओं के बीच में रहकर इस खेल में भारत के साथ अपना नाम भी रोशन किया और इतिहास बनाया!

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
भाला फेंकते हुए नीरज का गोल्डन शॉट


नीरज ने कैसे की जेवलिन थ्रो की शुरुआत (How Neeraj started Javelin Throw in Hindi):

छोटी उम्र में नीरज जिस स्टेडियम में प्रैक्टिस करने जाता था उसी स्टेडियम में जयवीर नाम का एक सीनियर खिलाड़ी भाला फेंक खेल (जेवलिन थ्रो) की प्रैक्टिस करता था! जय वीर उसे काफी मोटिवेट करता था और एक दिन उसने नीरज को अपने साथ जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करने को कहा जब नीरज ने भाला फेंका तो जयवीर उस से काफी प्रभावित हुआ और उन्होंने नीरज को सलाह दी कि तुम्हें जेवलिन की प्रैक्टिस करनी चाहिए! नीरज ने जयवीर की यह सलाह मान ली और उसके साथ जेवलिन की प्रैक्टिस करने लगा!

लेकिन दिक्कत यह थी कि नीरज का वजन 80 किलो था और इस वजह से खेल को सही से नहीं खेल सकता था लेकिन नीरज ने मन में ठान लिया कि उसे इस खेल में आगे बढ़ना है और जी तोड़ मेहनत करनी है इसी की बदौलत उसने मात्र 2 महीनों में अपना 20 किलो वजन कम कर लिया!

शुरुआती दिनों में नीरज के पास अच्छी जैवलिन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे क्योंकि अच्छी क्वालिटी की जैवलिन की कीमत लाख रुपए से भी अधिक होती है और इतनी महंगी जैवलिन खरीदना नीरज के लिए आसान नहीं था क्योंकि पारिवारिक पृष्ठभूमि किसान परिवार की थी इसीलिए मात्र  ₹7000 की जेवलिन खरीद कर ही नीरज ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया!


एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया था कि उस समय मैं सपने में भी जेवलिन थ्रो की प्रैक्टिस करता दिखता था! देखने वाले को सिर्फ यही लगता है कि जेवलिन थ्रो के खेल में सिर्फ कुछ दूरी से भागकर भाला ही फेंकना होता है लेकिन दोस्तों यह खेल इतना भी आसान नहीं है जितना दिखता हैं!

इस स्तर तक पहुंचने के लिए नीरज ने दिन में नियमित 8 घंटों तक अभ्यास करके खूब पसीना बहाया है एक समय था जब नीरज को अच्छी डाइट ना मिल पाने के कारण कहीं परेशानियां झेलनी पड़ती थी जब नीरज ने 2016 की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता तो भारतीय सेना में उन्हें नायब सूबेदार नियुक्त किया गया! 2018,जकार्ता एशियन गेम में भी उनको भारतीय दल की सेंड ऑफ सेरेमनी के समय ध्वजवाहक भी बनाया गया था!


नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता | Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2021,Javelin Throw in Hindi
नीरज चोपड़ा टोक्यो-ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद


नीरज चोपड़ा के बारे में अन्य जानकारी (Information about Neeraj Chopra in Hindi):

•नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है.

•जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नायब सूबेदार नियुक्त किया गया था.

•नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है.

•2016 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने और अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी.

•2018 में 68 वें अखिल भारतीय इंटर-सर्विसेज एथलेटिक्स में उनकी दाहिनी कोहनी में चोट के कारण 2019 में उनकी सर्जरी हुई.

•31 मार्च 2020 को उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के बीच पीएम केयर्स फंड में 2 लाख रूपये दान दिए.

•अपने शानदार खेल से ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो-ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics-2020) के लिए भी क्वालीफाई किया और  स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

लेटेस्ट अपडेट्स नीरज चोपड़ा- Latest Updates Neeraj Chopra:


YouGov SPORT की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद से नीरज चोपड़ा की सोशल मीडिया पर कुल बातचीत 86.3% की दर से बढ़कर 12.79 मिलियन हो गई है! एथलीट के प्रोफाइल पर बढ़े हुए जुड़ाव का एक प्रमुख कारक उनके वीडियो दृश्यों में लगातार वृद्धि है, जो कि 4.05 मिलियन दर्ज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर एक कुलीन भारतीय एथलीट के औसत से लगभग तीन गुना है!

•Neeraj Chopra वर्तमान में KL Rahul और Rishabh Pant जैसे स्थापित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सोशल मीडिया पर कुल बातचीत (Interactions) और समग्र पहुंच के मामले में ग्रहण कर रहा है! स्वाभाविक रूप से, चोपड़ा के अकाउंट फॉलोअर्स की संख्या में भी तेजी देखी गई है, उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स अब 4.4 मिलियन दर्ज किए गए हैं, जो उनके फॉलोअर्स में 2297% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं!

आइए आप जानते हैं स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति कितनी है:

नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति (Neeraj Chopra  Net Worth in Hindi):

नीरज चोपड़ा की कमाई (Income) का मुख्य साधन भाला फेंकने वाले के रूप में उनका सफल करियर है! इसके अलावा, उन्हें साई (स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया-SAI) से भी समर्थन मिलता है! (Sources: Internet)

•कुल संपत्ति (Net Worth 2021): $ 5 मिलियन

•भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees): 36 करोड़ रूपये

•महीने की आय (Monthly Income /Salary): 40 लाख

•सालाना आय (Annual Income): 5 करोड़




FAQ: 


Q.नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ?
Ans : 24 दिसंबर,1997.



Q.नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधित है?
Ans : नीरज चोपड़ा भाला फेंक (Javelin Throw) खेल से संबंधित हैं.


Q.नीरज चोपड़ा के कोच कौन है ?
Ans : नीरज चोपड़ा के मुख्य कोच का नाम उवे होन (Uwe Hone) है जो की जर्मनी के पूर्व पेशेवर जैवलिन एथलीट है हालांकि इससे पहले उनके कोच गैरी कैलवर्ट थे!


Q.नीरज चोपड़ा कौन है?
Ans : नीरज चोपड़ा एक भारतीय भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी है!


Q.नीरज चोपड़ा का गावं कौन सा है?
Ans : पानीपत जिले का खंडरा गांव.



Q.नीरज चोपड़ा की जाति (Neeraj Chopra Caste) क्या है?
Ans : नीरज चोपड़ा एक हिन्दू रोर मराठा है.




Q.नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है?
Ans : 87.58 मीटर




Q.जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने मीटर का है?
Ans : 90.57 मीटर

 


Q.भाला फेंक का वजन/ओलंपिक में भाले का वजन कितना होता है?
Ans : पुरुष भाले (Men's Javelin) का वजन 800 ग्राम (Women's Javelin) और महिला भाले का वजन 600 ग्राम होता है.






दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई  नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय,गोल्ड मैडल विजेता |Neeraj Chopra Biography, Tokyo-Olympic 2022,Javelin Throw in Hindi जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!

अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: 





टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement