कोरोना से लड़ाई में ये चीजें देंगी शरीर को ताकत,इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्धारा जारी डाइट प्लान | How to increase immunity during Corona Pendemic in Hindi?|Corona Pendemic के दौरान Immunity कैसे बढ़ाये?
दोस्तों.. नमस्कार आप सभी जानते हैं कि पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से पीड़ित है और रोजाना लाखों की संख्या में नए संक्रमित मरीज आ रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग इस महामारी के कारण मौत के मुंह में समा गए! कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी थमी नहीं थी कि विश्व भर के एक्सपर्ट्स ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी दे डाली है जोकि बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है!
कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए इस वायरस की चेन को तोड़ना बहुत ही जरूरी है, भारत सरकार व राज्य सरकारें भी इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है! विशेषज्ञ मानते हैं कि जिन लोगों की इम्यूनिटी अच्छी है, उन्हें इस समय वायरस के संक्रमण से काफी हद तक सुरक्षित माना जा सकता है!
केंद्र सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंडल पर सेल्फ आइसोलेशन में रिकवर हो रहे मरीजों के लिए एक डाइट प्लान शेयर किया है, जो कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बूस्ट कर उन्हें जल्दी ठीक होने में फायदा पहुंचा सकता है!
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशानिर्देशों में बताया गया है कि स्वाद और गंध का खो जाना कोविड संक्रमण के सामान्य लक्षणों में से एक है! कोरोना संक्रमित मरीज को भोजन निगलने में मुश्किल होती है और भूख की कमी होती है इसके साथ ही संक्रमित मरीज की मांसपेशियों को हानि पहुंच सकती है! प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बूस्ट करने के लिए जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है, थोड़ी-थोड़ी देर पर नरम भोजन करना और भोजन में अमचूर को शामिल करना बहुत महत्वपूर्ण है!
बुखार, शरीर में दर्द की शुरुआत से लोगों में दहशत फैल रही है और कोविड -19 से लड़ने के कई अवैज्ञानिक घरेलू उपाय भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा शेयर किए जा रहे हैं! हालांकि, केंद्र सरकार ने दोहराया है कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित लगभग 80 से 85% मरीज बिना किसी गंभीर चिकित्सकीय हस्तक्षेप के, उचित पोषण के साथ ठीक हो सकते हैं!
यह भी पढ़ें:
तीसरी लहर की चर्चा: कोरोना महामारी में बच्चों की इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए|जानें कैसे बढ़ेगी छोटे-बच्चों की इम्युनिटी, ऐसे करें देखभाल और खाने में शामिल करें ये फूड्स|How to increase children's immunity in Corona Pendemic in Hindi यहां क्लिक 🔘करें
आइए जानते हैं..केंद्र सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंडल पर सेल्फ आइसोलेशन में रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक डाइट प्लान (खाद्य पदार्थों की एक सूची) शेयर किया है:
1.प्रोटीन युक्त चीजों का सेवन करें (Eat protein rich things):
कोरोना संक्रमित मरीज को अपनी नियमित डाइट में प्रोटीन युक्त चीजों का सेवन करने से मांसपेशियों की तेजी से रिकवरी कर सकता हैं. संक्रमित मरीज को चिकन, फिश, अंडा, पनीर, सोयाबीन और बादाम खाने की सलाह दी गई है. ये सभी खाद्य पदार्थ हाई प्रोटीन का अच्छा स्रोत माने जाते है!
2.हल्दी वाले दूध का सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद (Consumption of turmeric milk is very beneficial for boosting the immune system):
संक्रमित मरीजों के अलावा भी अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए, क्योंकि हल्दी में मौजूद एंटीबायोटिक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं!
3.बादाम और किशमिश,प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्रोत (Almonds and raisins are a good source of protein and iron):
सरकार द्वारा जारी डाइट प्लान के अनुसार, कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को सुबह के समय भीगे हुए बादाम और किशमिश का सेवन करने की सलाह दी है बादाम में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और आयरन मौजूद होते हैं भविष्य के लिए भी इन्हें अपनी नियमित रूप से खाए जाने वाली डाइट में शामिल करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे!
4.नींबू पानी और छाछ का नियमित सेवन लाभकारी (Regular intake of lemonade and buttermilk is beneficial):
कोरोना संक्रमित मरीज के शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए सादे पानी के अलावा नींबू पानी और छाछ का नियमित सेवन करना बहुत जरूरी है क्योंकि मरीज को खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. संक्रमित मरीज का शरीर हाइड्रेट रहने से प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) भी अच्छी रहेगी और शरीर के अन्य अंगों पर वायरस का प्रभाव भी कम होगा!
5.ब्रेकफास्ट में रागी डोसा या दलिया का सेवन करेे (Eat ragi dosa or oatmeal at breakfast):
कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को सुबह के नाश्ते में दलिया और रागी दोसा का सेवन करना चाहिए! इन खाद्य पदार्थों का सेवन लाभकारी है और इसका मतलब संक्रमित मरीज को ग्लूटेन फ्री डाइट से फाइबर युक्त डाइट पर शिफ्ट कराना है. यह खाद्य पदार्थ हमारे पाचन और प्रतिरक्षा (Digestion and Immunity) के लिए काफी लाभदायक है!
6.गुड़ और घी खाने की सलाह (Advice to eat jaggery and ghee):
केंद्र सरकार द्वारा जारी खाद्य पदार्थों के डाइट प्लान में दोपहर के भोजन के बाद या भोजन के दौरान गुड़ और घी खाने की सलाह दी गई है! यह दोनों खाद्य पदार्थ हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखने में सहायता करते हैं! इसके अलावा यह शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने में मदद करते हैं और गुणकारी तत्वों से भी भरपूर होते हैं!
7.रात्रिभोज (Dinner) में साधारण खिचड़ी का सेवन करें (Eat simple Polenta/Kedgeree at dinner):
विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि रात्रिभोज (Dinner) के समय साधारण खिचड़ी का सेवन करें तो बेहतर होगा. खिचड़ी में वे सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिनकी हमारे शरीर को जरूरत होती है. इसके अलावा खिचड़ी का सेवन करने से डायरिया जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी लाभ मिलता है!
8.फल या सब्जियों का सेवन जरूर करें (Must eat fruits or vegetables):
सरकार द्वारा जारी डाइट चार्ट के अनुसार संक्रमित मरीज रोजाना, पांच रंग की फल या सब्जियों का सेवन जरूर करे ताकि शरीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सके और संक्रमित मरीज जल्दी ठीक हो सके! विशेषज्ञ बताते हैं कि अलग-अलग रंगों की फल व सब्जियों में अलग-अलग तरह के विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं!
9.डार्क चॉकलेट का सेवन: तनाव और घबराहट को कैसे दूर करें?(Intake of dark chocolate: how to relieve stress and anxiety?):
सरकार द्वारा जारी डाइट चार्ट में बताया गया है की कोरोना महामारी के दौरान यदि आपको चिंता या घबराहट महसूस हो रही हो तो 70 % कोकोआ युक्त डार्क चॉकलेट का सेवन करना फायदेमंद है! इसके अलावा सभी लोगों को नियमित रूप से योग और सांस लेने वाले व्यायाम जरूर करने चाहिए। यह प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने के साथ आपको इस वैश्विक महामारी के समय में तनाव मुक्त रखने में सहायक हो सकते हैं!
10.खाना बनाने के लिए कौन सा तेल बेहतर (Which oil is better for cooking):
खाना बनाने के लिए अखरोट, बादाम का तेल, सरसों का तेल या जैतून का तेल (Olive oil) का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा.
यह लेख केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों की सूची के आधार पर तैयार किया गया है!
अस्वीकरण:
TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित कोविड -19 बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!
दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई कोरोना से लड़ाई में ये चीजें देंगी शरीर को ताकत,इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्धारा जारी डाइट प्लान | How to increase immunity during Corona Pendemic in Hindi?|Corona Pendemic के दौरान Immunity कैसे बढ़ाये? जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें!
यह भी पढ़े:
गर्मियों में जरूर खाएं ये 10 फल,शरीर में नहीं होगी पानी की कमी|Healthy summer fruits in hindi|गर्मियों के फल और उनके लाभ|ठंडी तासीर वाले फल|Garmiyon ke phal aur unake laabh यहां क्लिक 🔘करें
क्या आप जानते हैं टमाटर खाने के फायदे और नुकसान|Benefits Of Tomato And Its Side Effects In Hindi|टमाटर में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?|टमाटर खाने के सर्वोत्तम तरीके यहां क्लिक 🔘करें
हल्दी एक फायदे अनेक|जानिए हल्दी के फायदे उपयोग और औषधीय गुण|Haldi ke fayde or nuksaan Hindi me|Haldi Benefits in Hindi|हल्दी के अलग-अलग भाषाओं में नाम|हल्दी के फायदे यहां क्लिक 🔘करें
पुदीना के फायदे,औषधीय गुण और नुक्सान|Pudina ke fayde or nuksaan Hindi me|Mint Benefits and uses in Hindi|पुदीना के अलग-अलग भाषाओं में नाम की यहां क्लिक 🔘करें
यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!
सुनील कुमार SHANDIL
होटल मैनेजमेंट संस्थान, हमीरपुर
7018822397,9625906364
🙏💞🙏
Bahut badhiya jankari
जवाब देंहटाएंApka bahut bahut dhanyawad 🙏
हटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!