कोरोना से लड़ाई में ये चीजें देंगी शरीर को ताकत,इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्धारा जारी डाइट प्लान | How to increase immunity during Corona Pendemic in Hindi?|Corona Pendemic के दौरान Immunity कैसे बढ़ाये?
आइए जानते हैं..केंद्र सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंडल पर सेल्फ आइसोलेशन में रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक डाइट प्लान (खाद्य पदार्थों की एक सूची) शेयर किया है:
कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों को सुबह के नाश्ते में दलिया और रागी दोसा का सेवन करना चाहिए! इन खाद्य पदार्थों का सेवन लाभकारी है और इसका मतलब संक्रमित मरीज को ग्लूटेन फ्री डाइट से फाइबर युक्त डाइट पर शिफ्ट कराना है. यह खाद्य पदार्थ हमारे पाचन और प्रतिरक्षा (Digestion and Immunity) के लिए काफी लाभदायक है!
6.गुड़ और घी खाने की सलाह (Advice to eat jaggery and ghee):
यह लेख केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immunity) को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों की सूची के आधार पर तैयार किया गया है!
यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!
Bahut badhiya jankari
जवाब देंहटाएंApka bahut bahut dhanyawad 🙏
हटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!