|
भाविना पटेल का जीवन परिचय| Bhavina Patel Biography |
भाविना हसमुखभाई पटेल का जीवन परिचय, टेबल टेनिस खिलाड़ी, टोक्यो पैरालंपिक मैडल, कहानी, धर्म, जाति, परिवार, पति, करियर- Bhavina Hasmukhbhai Patel Tokyo Paralympics 2021, Biography in Hindi (Match Schedule, Table Tennis, Final, Ranking, Medal, Religion, Caste, Career, Husband, Marriage etc.)
हाल ही में जापान के टोक्यो में चल रही पैरालंपिक खेलों में भारतीय महिला खिलाड़ी ने एकल वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में चीन की खिलाड़ी यिंग झोउ से हुए फाइनल मुकाबले में भले ही हार गई हो लेकिन उन्होंने हार का सामना करने के बाद भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया! जी हां, हम बात कर रहे हैं भाविना पटेल की! आइए जानते हैं कौन है भाविना पटेल?
TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको भाविना पटेल का जीवन परिचय, टेबल टेनिस खिलाड़ी |Bhavina Patel Biography in Hindi Paralympics 2021, भाविना पटेल की बायोग्राफी बता रहे हैं! भाविना पटेल एक पैरा टेबल टेनिस प्लेयर है जो भारत की ओर से जापान के टोक्यो में चल रही पैरालंपिक खेलों में भाग लिया और देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर लाई! भाविना पटेल ने व्हीलचेयर में होने के बाद भी टेबल टेनिस खेल में नेशनल और इंटरनेशनल दोनों स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है! कामयाबी के पथ पर बढ़ते हुए भाविना पटेल ने इस साल टोक्यो में हो रही पैरालंपिक खेलों में भाग लिया और प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काफी तारीफ बटोरी और निरंतर आगे बढ़ती हुई फाइनल प्रतिस्पर्धा तक पहुंची और देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच डाला!
आइए अब जानते हैं भारत के लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित पल लाने वाली भाविना हसमुखभाई पटेल कौन है? कितनी उम्र है? कहां की रहने वाली है? किस जाति धर्म से संबंधित है? इत्यादि!
भाविना हसमुखभाई पटेल कौन है?- Who is Bhavina Hasmukhbhai Patel?
भाविना पटेल एक पैरा टेबल टेनिस प्लेयर है जो भारत की ओर से जापान के टोक्यो में चल रही पैरालंपिक खेलों में भाग लिया और देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर लाई! टोक्यो ओलंपिक 2021 में एक भारतीय प्रेरक व्हील चेयर टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आई हैं!
भाविना हसमुखभाई पटेल जीवन परिचय- Bhavina Hasmukhbhai Patel Biography in Hindi
नाम ( Name): भाविना हसमुख भाई पटेल
निक नेम (Nick Name ): भाविना
जन्म (Birth): 06 नवंबर, 1986
उम्र (Age): 34 साल
जन्म स्थान (Birth Place): मेहसाना, (गुजरात), भारत,(India)
राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय
गृहनगर (Hometown): सुंधिया गांव, वडनगर,मेहसाना, (गुजरात) भारत
वजन (Weight): 55 किग्रा
कद (Height): 05 फुट 04 इंच (166 सेंटीमीटर)
आंखों का रंग (Eye Colour): काला
बालों का रंग (Hair Colour): काला
शिक्षा (Education): बीपीए से आईटीआई कोर्स
कॉलेज (College): ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन (बीपीए), अहमदाबाद
राशि (Zodiac Sig): वृश्चिक राशि
धर्म (Religion): हिंदू
जाति (Caste ): गुजराती (पटेल)
कोच (Coach ): ललन दोशी एवं तेजलबेन लाखिया
पेशा (Profession): Para Table Tennis Player
खेल (Game): टेबल टेनिस खिलाड़ी
इवेंट (Event): पैरा टेबल टेनिस C4
वैवाहिक स्थिति (Marital Status): विवाहित
हॉबीज: ट्रैवलिंग
यह भी पढ़े:
भावना पटेल का जीवन परिचय, टेबल टेनिस खिलाड़ी |Bhavina Patel Biography in Hindi Paralympics 2021
|
भाविना पटेल का जीवन परिचय- टेबल टेनिस खिलाड़ी |
भाविना पटेल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Bhavina Patel Birth and Early Life)
भाविना का जन्म 6 नवंबर 1986 में गुजरात के मेहसाना नामक जिले के सुंधिया गांव, (वडनगर) में हुआ था! भाविना पटेल का पूरा नाम भाविना हसमुख भाई पटेल है!
एक छोटे से गांव में जन्मीं भाविना मात्र 1 वर्ष की उम्र में ही पोलियो ग्रसित हो गई थी! साधारण से परिवार से संबंधित उस समय भाविना के पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि बेटी का इलाज करवा सके. हालांकि जब वो चौथे ग्रेड में पहुंचीं तो उनके पिता ने विशाखापट्टनम में बिटिया की सर्जरी करवाई थी लेकिन सर्जरी ज्यादा कारगर नहीं हुई और कोई नतीजा नहीं निकला!
मध्यमवर्गीय परिवार से तालुक रखने वाली भाविना को फिर अपनी पूरी जिन्दगी के लिए व्हीलचेयर को अपनाना पड़ा! इसी संघर्ष के साथ भाविना ने अपने गांव में 12वीं तक की पढ़ाई की है! उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से पत्राचार के माध्यम से स्नातक की डिग्री हासिल की!
•भाविना ने एक गुजराती परिवार में जन्म लिया है!
•भाविना पटेल के पिता का नाम हसमुख भाई पटेल है!
•उनके पति एक बिजनेसमैन है, जिनका नाम निकुल पटेल है!
भाविना पटेल परिवार- (Bhavina Patel Family)
भाविना पटेल गुजरात के एक छोटे से पटेल परिवार से संबंध रखती हैं इनके पिता जी का नाम हसमुख भाई पटेल है! प्राप्त जानकारी के अनुसार भाविना अपने माता-पिता सहित अपनी बहन के साथ रहती है लेकिन उनकी मां और बहन के बारे में सोशल मीडिया में अभी तक पर्याप्त जानकारी मौजूद नहीं है!
भाविना पटेल की शिक्षा- (Bhavina Patel Education)
भाविना पटेल के शिक्षा के बारे में कोई विशेष जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है लेकिन यह स्पष्ट है कि भाविना ने अपने शिक्षा गुजरात में ही हासिल की थी! रिसर्च की माने तो भाविना पटेल ने ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन से अपनी पढ़ाई की है! इन्होंने किस विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की इसके विषय में अब तक कोई जानकारी नहीं प्राप्त है! जानकारी मिलते ही हम इस लेख को अपडेट अवश्य करेंगे!
भाविना पटेल का करियर- (Bhavina Patel Career)
भाविना पटेल ने अपने जन्म से ही टेबल टेनिस को अपना करियर माना और इस पर अपना फोकस दिया, परंतु उसके साथ-साथ इन्होंने अपनी पढ़ाई में भी काफी ध्यान दिया और इन्होंने टेबल टेनिस खेलने के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी बराबर ध्यान दिया!
भाविना पटेल टेबल टेनिस की चैंपियन है और सिंगल तथा डबल दोनों में बहुत सारे मैच जीते हैं! भाविना ने हाल ही में टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता!
उपरोक्त के अलावा भाभी ने पटेल की निम्नलिखित उपलब्धियां है:
•थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2011- सिल्वर मेडल जीता.
•एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल वर्ग 4,अक्टूबर 2013 (women’s singles Class 4 at the Asian Para table tennis championships)- सिल्वर मेडल जीता.
•इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप,2017 (International Table Tennis Federation Asian Para Table Tennis Championship)- ब्रोंज मेडल जीता.
•बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड टेबल टेनिस प्रतियोगिता,2019- गोल्ड मेडल जीता.
•टोक्यो पैरा ओलंपिक- 2021, (Tokyo Para Olympics)- सिल्वर मेडल जीता.
•कामनवेल्थ खेल -2022: स्वर्ण पदक जीता
भाविना पटेल ने रचा इतिहास (Bhavina Patel Tokyo Paralympic 2020)
नीरज चोपड़ा के बाद भाविना ने भी इतिहास रच दिया है! टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में, पैरा टेबल टेनिस फाइनल में क्लास फोर में जगह बनाने वाली भाविना पटेल सबसे पहली भारतीय पैरा पैडलर है! भाविना ने चाइना के एम.जांग को एक बहुत ही जबरदस्त मैच में 3-2 से हरा चुकी है जिसके बाद वह अब गोल्ड मेडल के लिए, चाइना की खिलाड़ी यिंग झोउ के साथ हुए फाइनल मुकाबले में जबरदस्त खेल खेलते हुए भावना पटेल भले ही हार गई लेकिन उन्होंने अपने खेल की अमिट छाप छोड़ते हुए सिल्वर मेडल जीत कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और भारत को गौरवान्वित करने वाले पल प्रदान किए!
भाविना पटेल के कोच का नाम- (Bhavina Patel Coach)
भाविना पटेल के कोच ललन दोशी एवं तेजलबेन लाखिया है. भावना ने अपने खेल को निखारने में बहुत मेहनत की है जिसके बाद उनका खेल और भी निखरता गया और उन्होने टोक्यो पैरा ओलंपिक-2021 में रजत पदक (Silver Medal) जीत कर भारत की झोली में डाला.
भाविना पटेल के पति एवं वैवाहिक जीवन (Bhavina Patel Marriage and Husband)
सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार भाविना पटेल की शादी हो चुकी है और उनके पति एक बिजनेसमैन है, जिनका नाम निकुल पटेल है! सोशल मीडिया में भाविना ने कहा है कि उनके टेबल टेनिस के खेल को उनके पति प्रोत्साहित करते हैं और काफी सहयोग देते हैं!
भाविना पटेल के विषय में कुछ अनसुने रोचक तथ्य (Bhavina Patel Facts)
•भाविना भारत की सबसे पॉपुलर टेबल टेनिस खिलाड़ी है!
•भाविना एक बहुत बड़ी पालतू पशु प्रेमी है!
•भाविना को घूमना/ट्रैवलिंग भी बहुत पसंद है!
• भाविना ने टोक्यो पैरा ओलंपिक-2021 में सिल्वर मेडल जीता है!
•भाविना का पसंदीदा कलर नीला, सफेद और काला है!
•भाविना का मानना है, कि किसी भी व्यक्ति या खिलाड़ी की ताकत उसका शरीर नहीं बल्कि उसका दिमाग होता है!
•भाविना को चॉकलेट आइसक्रीम और पिज़्ज़ा खाना काफी ज्यादा पसंद है!
•भाविना के टेबल टेनिस कोच का नाम लल्लन दोशी है!
•भाविना के पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार और पसंदीदा एक्ट्रेस करीना कपूर है!
भाविना पटेल की नेट वर्थ क्या है? (Net worth of Bhavina Patel)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाविना पटेल का नेटवर्क वर्तमान समय में 15 लाख के आसपास है और प्रतिमाह के लगभग ₹30000 से ₹45000 कमा लेती हैं! इसके अलावा वाहन की बात करें तो इनके पास मारुति सुजुकी कार है!
FAQ:
Q. भाविना पटेल के पति कौन है ?
Ans : भाविना पटेल के पति का नाम निकुल पटेल है जो एक बिज़नेसमैन है.
Q. भाविना पटेल कौन है?
Ans: भाविना पटेल,भारत की एक पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं.
Q. भाविना पटेल कहा से है?
Ans: गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के सुंधिया गांव की है.
Q. भाविना पटेल के कोच कौन है ?
Ans: ललन दोशी एवं तेजलबेन लाखिया
Q. भाविना पटेल का टोक्यो पैरा ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है ?
Ans: इन्होने रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया है.
Q. भाविना पटेल कौन सा खेल खेलती है ?
Ans: टेबल टेनिस का खेल
Q. भाविना पटेल को कौन सी बीमारी है ?
Ans: पोलियो की बीमारी
Q. भाविना पटेल को प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां
Ans: 2011 रजत पदक (पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप)
2013 रजत पदक (महिला एकल वर्ग 4)
2017 कांस्य पदक (अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चाइना)
2022 स्वर्ण पदक (कामनवेल्थ खेल)
यह भी पढ़े:
•शेफ बनने के लिए आपको किन कौशलों की आवश्यकता है?
•होटल किचन को कीटाणुओं से मुक्त रखने के लिए 10 जरुरी टिप्स
•आईएचएम बेसिक ट्रेनिंग किचन|कट्स ऑफ फिश वीडियो देखें
•कट्स आफ चिकन वीडियो के साथ|आईएचएम बेसिक ट्रेनिंग किचन
दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई भाविना पटेल का जीवन परिचय, टेबल टेनिस खिलाड़ी | Bhavina Patel Biography in Hindi Paralympics 2021 जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!
अस्वीकरण:
TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!
यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!
यह भी पढ़े:
टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!
TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!