निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी | Nishad Kumar Biography in Hindi Paralympics 2021

 
निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी | Nishad Kumar Biography in Hindi Paralympics 2021
Nishad Kumar Himachal Pradesh

निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी, टोक्यो पैरालंपिक मैडल, nishad kumar olympic, धर्म, जाति, परिवार, वैवाहिक स्थिति, करियर- Nishad Kumar Tokyo Paralympics 2021, Biography in Hindi (Match Schedule, High Jump, Final, Ranking, Medal, Religion, Caste, Career, Marriage) Para Athlete Nishad Kumar Biography, Age in Hindi

अगर इंसान के दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा और हिम्मत हो तो वह बड़ी से बड़ी चुनौती को भी आसानी से झेल लेता है और अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचता है!जी हां, हम बात कर रहे हैं अपने हिमाचल प्रदेश के ऐसे ही एक शख्स Athlete Nishad Kumar के बारे में, जिन्होंने आज टोक्यो पैरालंपिक 2021 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी | Nishad Kumar Biography in Hindi Paralympics 2021, हाल ही में चल रही टोक्यो पैरालंपिक 2021 में पैरा एथलीट निषाद कुमार की ऐतिहासिक जीत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, इसके अलावा इस लेख में आप जानेंगे की निषाद कुमार (nishad kumar olympic) कौन है? कहां के रहने वाले हैं और कौन सी उपलब्धि हासिल की है?

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अम्ब की कटौहड कलां पंचायत के बदायूं गांव के निषाद कुमार ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीत कर हिमाचल वासियों को गदगद कर दिया है! निषाद ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए न सिर्फ अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं, बल्कि वह अपने गांव और प्रदेश का नाम देश और विदेश में चमका रहे हैं!

बदायूं गांव के निषाद दुबई के बाद एक बार फिर अगस्त में जापान के टोक्यो में आयोजित पैरा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ऊंची कूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करके हिमाचल का नाम रोशन किया है! निषाद कुमार टोक्यो पैरा ओलंपिक 2021 की ऊंची कूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश के अकेले एथलीट हैं!

निषाद ने दुबई में वर्ष 2019 में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड फ्री में हाई 2.05 मीटर जंप लगाकर गोल्ड मेडल जीत कर टोक्यो पैरालंपिक 2021 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया था इसके बाद अपनी प्रतिभा में जबरदस्त सुधार करते हुए निषाद ने फरवरी 2021 में दुबई में हुई प्रतियोगिता में 2.06 मीटर ऊंची कूद लगा कर नया कीर्तिमान बनाया था!

इस उपलब्धि को पाने के लिए निषाद कुमार, बेंगलुरु के नेशनल कैंप में अपने कोच सत्य नारायण की कोचिंग में कड़ी मेहनत और पसीना बहा रहा था, और अब सिल्वर मेडल के रूप में नतीजा सामने आने पर सभी भारतीयों के साथ हिमाचल वासी भी बहुत खुश हैं!


आइए आप जानते हैं पैरा एथलीट निषाद कुमार कौन है? और उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है:

पैरा एथलीट निषाद कुमार कौन है?- Who is Para Athlete Nishad Kumar?
निषाद कुमार भारतीय हाई जंप पैरा एथलीट (Indian Paralympic high jumper) है! Nishad Kumar हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के निवासी हैं! 8 साल की उम्र में अपना दाहिना बाजू गवा चुके निषाद कुमार ने अपनी मेहनत के बल पर सिल्वर मेडल जीत कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है!

निषाद कुमार का जीवन परिचय- Nishad Kumar Biography in Hindi

नाम ( Name):  निषाद कुमार

पिता का नाम (Father's Name): रशपाल सिंह

निक नेम (Nick Name ):

जन्म (Birth):  03 अक्टूबर 1999

उम्र (Age):  21 साल

जन्म स्थान (Birth Place): ऊना, हिमाचल प्रदेश, भारत (India)

राष्ट्रीयता (Nationality):  भारतीय

गृहनगर (Hometown):  बदायूं गांव, उपमंडल अम्ब, ऊना, हिमाचल प्रदेश, भारत (India)

वजन (Weight):  62 किग्रा

कद (Height):  06 फुट 01 इंच

आंखों का रंग (Eye Colour):  काला

बालों का रंग (Hair Colour):  काला

त्वचा का रंग (Skin Colour): फेयर

शिक्षा (Education):  स्नातक की डिग्री हासिल, Lovely Professional University 

राशि (Zodiac Sig):  तुला

धर्म (Religion): हिंदू

जाति (Caste ): 

कोच (Coach ):  विक्रम और नसीम अहमद, निषाद कुमार के कोच 

पेशा (Profession):  High Jump Player

खेल (Game):  ऊंची कूद

इवेंट (Event):  Men's Para-athletics

वैवाहिक स्थिति (Marital Status):  अविवाहित

पुरस्कार (Prize): हिमाचल गौरव पुरस्कार


यह भी पढ़े:
टोक्यो पैरालंपिक में महिला टेबल टेनिस स्पर्धा के क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया!

पैरा एथलीट निषाद कुमार ने नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया | Para athlete Nishad Kumar sets new Asian record.

निषाद शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने पहले प्रयास में ही 2.02 मीटर की कूद को पार किया! इसके बाद भारत के इस पैरा एथलीट ने 2.06 मीटर की जंप को दूसरे प्रयास में पार करके नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया! निषाद  हालांकि, 2.09 मीटर की जंप को तीनों ही कोशिश में पार करने में असफल रहे, जिसके चलते उनको गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया! निषाद उन खिलाडियों में से एक थे, जिनसे भारत को पैरालंपिक खेलों में मेडल की उम्मीद थी! पैरालंपिक 2020 में भारत ने नाम अब दो सिल्वर मेडल हो गए हैं!

निषाद कुमार परिवार- (Nishad Kumar Family)

पिता का नाम: रशपाल सिंह
माता का नाम: पुष्पा देवी
बहन का नाम: रमा देवी

निषाद कुमार के कोच कौन है  | Who is Nishad Kumar’s coach?

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रजत पदक जीतने वाले ऊना जिले के निषाद कुमार की प्रतिभा को तराशने में उनके कोच विक्रम का सबसे बड़ा हाथ है उनके कोच विक्रम बताते हैं कि 2018 से ही निषाद को पैरालंपिक में भेजने का लक्ष्य तय कर लिया गया था और जब वह निषाद से पहली बार मिले थे तो उन्होंने भांप लिया था कि या लड़का कुछ ना कुछ जरूर करेगा! विक्रम और नसीम अहमद, निषाद कुमार के कोच हैं टोक्यो पैरालंपिक 2021 में भाग लेने से पहले निषाद कुमार ने अपने कोच के साथ ऊंची कूद खेल (High Jump) की बारीकियां बंगलुरु में चल रहे राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग सेंटर में सीखी थी उन्हीं का नतीजा है कि आज इस युवा होनहार खिलाड़ी ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है!

निषाद कुमार को प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां: हिमाचल प्रदेश सरकार, हिमाचल गौरव पुरस्कार से कर चुकी हैं सम्मानित

निषाद कुमार (Nishad Kumar Himachal Pradesh) ने वर्ष 2018 में पंचकुला में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में रजत पदक व वर्ष 2019 में दुबई आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था तो निषाद की इन उपलब्धियों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रिज मैदान शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍हें हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था!

•हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ने कि एक करोड रुपए पुरस्कार की घोषणा

जब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निषाद कुमार को किया था रिजेक्ट

वर्ष 2019 में निषाद कुमार को उस समय निराशा से गुजरना पड़ा था जब दुबई में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनकी रैंकिंग कम होने के कारण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उसे रिजेक्ट कर दिया था! निषाद के कोच ने उस पर विश्वास दिखाते हुए अपने बूते पर उसे वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंट्री दिलवाई थी! इस चैंपियनशिप में निषाद ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और जापान के टोक्यो में होने वाली पैरा ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का किया था!

निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी | Nishad Kumar Biography in Hindi Paralympics 2021
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले अंब के रहने वाले पैरालंपिक्स सिल्वर मेडल विजेता निषाद


FAQ

Q : निषाद कुमार कहां से है ?

Ans : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से

Q : निषाद कुमार के कोच कौन है ?

Ans : विक्रम और नसीम अहमद, निषाद कुमार के कोच हैं.

Q : निषाद कुमार का टोक्यो पैरा ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है ?

Ans : इन्होने रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया है.

Q : निषाद कुमार कौन सा खेल खेलता है ?

Ans : ऊंची कूद का खेल

Q: निषाद कुमार को प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां

Ans : 2018 में पंचकुला में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में रजत पदक
व वर्ष 2019 में दुबई आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गौरव पुरस्कार


यह भी पढ़े:




नोट: निषाद कुमार की सोशल मीडिया व इंटरनेट पर विस्तृत जानकारी ना हो पाने की वजह से लेख में कुछ भाग रह गए हैं पाठकों से निवेदन है यदि इनके बारे में किसी भी तरह की जानकारी आपके पास हो तो हमें ईमेल/व्हाट्सऐप करें ताकि हम लेख को पाठकों की जानकारी के लिए पूर्णता अपडेट कर सके!

यह भी पढ़े: 

शेफ बनने के लिए आपको किन कौशलों की आवश्यकता है?

होटल किचन को कीटाणुओं से मुक्त रखने के लिए 10 जरुरी टिप्स

आईएचएम बेसिक ट्रेनिंग किचन|कट्स ऑफ फिश वीडियो देखें

कट्स आफ चिकन वीडियो के साथ|आईएचएम बेसिक ट्रेनिंग किचन


दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई निषाद कुमार का जीवन परिचय, ऊंची कूद खिलाड़ी | Nishad Kumar Biography in Hindi Paralympics 2021, जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!



अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े:





टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement