|
करवा चौथ 2021- जानें तिथि, पूजा मुहूर्त व चांद निकलने का समय | Karwa Chauth 2021 in Hindi |
Karwa Chauth 2021- date, puja muhurta and moon rise time in Hindi: करवा चौथ कब है? करवा चौथ 2021- जानें तिथि, पूजा मुहूर्त,करवा चौथ व्रत सामग्री व चांद निकलने का समय
भारतीय हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत रखा जाता है!भारत देश में अखंड सौभाग्य के लिए कई व्रत होते हैं उन्हीं में एक करवा चौथ (Karwa Chauth- 2021) का व्रत प्रमुख है! इस व्रत में सुहागन महिलाएं या फिर वे युवतियां जिनका विवाह तय हो गया हो, अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं और सुखी जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं!
TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम करवा चौथ 2021- जानें तिथि, पूजा मुहूर्त व चांद निकलने का समय | Karwa Chauth 2021 in Hindi, आपको सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने जीवनसाथी की लिए लंबी उम्र की कामना और सुख समृद्धि के लिए रखे जाने वाले व्रत करवा चौथ (Karwa Chauth- 2021) के बारे में बता रहे हैं!
आइए जानते हैं इस वर्ष करवा चौथ का व्रत तिथि, पूजा मुहूर्त, व चांद निकलने का सही समय क्या है?
इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को पड़ रही है और खास बात ये है कि पांच साल बाद फिर इस करवा चौथ (Karwa Chauth- 2021) पर शुभ योग बन रहा है! करवा चौथ पर इस बार रोहिणी नक्षत्र में पूजन होगा, और साथ ही रविवार का दिन होने की वजह से व्रत करने वाली महिलाओं को सूर्य देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा!
करवा चौथ कब है?- Karwa Chauth kab hai 2021:
करवा चौथ रविवार 24 अक्टूबर 2021 को है और इस साल रोहिणी नक्षत्र में चांद का पूजन होगा!
सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ (Karwa chauth 2021) के दिन निर्जला व्रत रखती हैं! करवा चौथ की रात को शुभ मुहूर्त में चांद देखने के बाद व्रत खोला जाता है!
इस करवा चौथ बन रहा शुभ योग (Karwa Chauth 2021 Shubh Yog):
इस साल 24 अक्टूबर 2021 को भी रविवार का दिन है और पांच साल बाद करवा चौथ रविवार को पड़ रही है! रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है और सूर्य देव आरोग्य और दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करते हैं! इस दिन महिलाएं सूर्य देव का पूजन कर पति की दीर्घायु की कामना करें तथा शुभ मुहूर्त में पूजन करने से व्रती महिलाओं की हर इच्छा पूरी होगी.
करवा चौथ शुभ मुहूर्त- (Karwa Chauth shubh muhurat 2021):
इस बार करवा चौथ वाले दिन रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और व्रत पूजन होगा! इस वर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर, अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगी!
चांद निकलने का समय:
करवा चौथ वाले दिन चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 11 मिनट पर है! पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा!
करवा चौथ व्रत सामग्री- Karava Chauth Vrat Saamagree:
करवा चौथ व्रत में व्रत करने वाली महिलाओं को निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी:
•सुहाग सामग्री: मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, कंघा, बिछुआ, चुनरी, काजल आदि.
•पूजा के लिए मिट्टी का एक करवा.
•मां गौरी या चौथ माता एवं गणेश जी की मूर्ति बनाने के लिए काली या पीली मिट्ठी या तस्वीर चाहिए.
•पानी का लोटा, गंगाजल
•गाय का कच्चा दूध, दही एवं देसी घी
•अगरबत्ती, रूई और एक मिट्टी का दीपक
•अक्षत, फूल, चंदन, रोली, हल्दी और कुमकुम
•मिठाई, शहद, चीनी, इत्र, मिश्री, पान एवं खड़ी सुपारी
•पूजा के लिए पंचामृत
•अर्घ्य के समय छननी
•भोग के लिए फल एवं हलवा-पूड़ी
|
करवा चौथ व्रत की पूजा विधि- (Karwa Chauth 2021 puja vidhi) |
करवा चौथ व्रत की पूजा विधि- (Karwa Chauth 2021 puja vidhi):
करवा चौथ वाले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और दूध-सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें! इसके बाद शाम तक न तो कुछ खाना और ना हीं पानी तक पीना है! शाम के समय पूजा के मुहूर्त में चौथ माता या मां गौरी और गणेश जी की विधि विधान पूर्वक पूजा करें और पूजा के समय चौथ माता या मां गौरी और गणेश जी को गंगाजल, नैवेद्य, धूप-दीप, अक्षत्, रोली, फूल, पंचामृत आदि अर्पित करें! पूजा अर्चना के बाद गौरी और गणेश जी को श्रद्धापूर्वक फल एवं हलवा-पूड़ी का भोग लगाएं!
इसके बाद चंद्रमा के उदय होने एक थाली में धूप, दीप, चन्दन, रोली, छननी, फल, सिन्दूर रखें और घी का दीपक जलाकर अर्घ्य दें! उसके बाद पति के हाथों से जल ग्रहण करके सुहागिन महिलाएं व्रत का पारण करें! ध्यान रहे पूजा चांद निकलने के एक घंटे पहले शुरु कर दें और इसके बाद चांद के दर्शन कर व्रत खोलें!
|
sponsored advt: amazon |
यह भी पढ़े:
दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई करवा चौथ 2021- जानें तिथि, पूजा मुहूर्त व चांद निकलने का समय | Karwa Chauth 2021 in Hindi, जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!
यह भी ट्राई करें:
यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!
यह भी पढ़े:
टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!
TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!