मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter Biography) |
टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल का जीवन परिचय, पिस्टल निशानेबाज, टोक्यो पैरालंपिक मैडल, धर्म, जाति, परिवार, वैवाहिक स्थिति, करियर|Manish Narwal Shooter Biography in Hindi, Pistol Shooter,Tokyo Paralympics 2021, Biography in Hindi Manish Narwal age (Final, Ranking, Medal, Religion, Caste, Career, Marriage)
भारतीय पैरालम्पिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने सर्वाधिक मैडल पाने का आकड़ा छुआ है! भारत के 19 वर्षीय पैराशूटर मनीष नरवाल ने Tokyo Paralympics- 2020 में शूटिंग में पी 4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है! मनीष नरवाल ने 218.7 का रिकॉर्ड स्थापित कर पैरालम्पिकं टोक्यो का तीसरा स्वर्ण पदक (Gold Medal) भारत को दिलाया है! जी हां, हम बात कर रहे हैं मनीष नरवाल की जिन्होंने 19 वर्ष की कम उम्र में टोक्यो पैरालंपिक मैं चल रही विश्व स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है!
TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal Biography in Hindi, पैरा पिस्टल निशानेबाज (Pistol Shooter) मनीष नरवाल की बायोग्राफी बता रहे हैं! नरवाल एक भारतीय पैरा पिस्टल निशानेबाज हैं! वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग के अनुसार पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (Men's 10m Air Pistol SH1 Competition) में वह दुनिया में चौथे स्थान (4th Rank)पर हैं!
पहले मनीष नरवाल को फुटबॉल खेलना पसंद था और फुटबॉल में ही करियर बनाना चाहते थे लकिन दिव्यांग (बचपन से ही उनके एक हाथ में खराबी) होने के कारण वह फुटबॉल खेल नही पाए. खेलों के प्रति रुचि होने के कारण ही Manish Narwal ने 2016 में हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में पिस्टल शूटिंग शुरू की, परिश्रम और कड़े प्रशिक्षण की बदौलत ही उन्होंने 2021 पैरा शूटिंग विश्व कप में P4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया! उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक सहित कई पदक जीते हैं!
उन्होंने टोक्यो में पैरालिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया और 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक के शूटिंग पैरालंपिक में भारत टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने मिश्रित P4 - 50 मीटर पिस्टल SH1 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता!
आइए अब जानते हैं मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) कौन है? और उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है:
पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल कौन है?- Who is Para Rifle Shooter Manish Narwal?
मनीष नरवाल का जीवन परिचय- Manish Narwal Paralympics Biography in Hindi
मनीष नरवाल का जीवन परिचय | Manish Narwal Shooter Biography in Hindi |
मनीष नरवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन- (Manish Narwal Birth and Early Life)
पैरा पिस्टल निशानेबाज (Para Pistol Shooter) मनीष नरवाल का जन्म 17 अक्टूबर 2001 को जिला सोनीपत (कथूरा गांव में) हरियाणा में हुआ था!
मनीष नरवाल के पिता दिलबाग सिंह पहले पहलवानी करते थे! दिलबाग सिंह के दोस्तो ने उन्हे अपने बेटे को शूटिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी जिसके बाद मनीष ने साल 2016 में फरीदाबाद में पिस्टल शूटिंक की प्रेक्टिस करना आरम्भ किया था!
मनीष नरवाल परिवार- (Manish Narwal Family)
मनीष नरवाल के कोच- (Manish Narwal Coach)
मनीष नरवाल का करियर- (Manish Narwal Paralympics career)
मनीष नरवाल की रुचियां- (Manish narwal hobbies):
मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) को प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां:
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में मनीष नरवाल का प्रदर्शन- (Manish Narwal Shooter performance in Tokyo Paralympics-2020)
मनीष नरवाल को पुरस्कार- (Manish Narwal Rewards):
हरियाणा के सोनीपत में जन्मे उन्नीस वर्षीय मनीष नरवाल ने पैरालम्पिक खेलो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए निशानेबाजी में भारत को गोल्ड मैडल दिलाकर इतिहास रच दिया है! हरियाणा सरकार ने पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल को 6 करोड़ रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है!
मनीष नरवाल का नेट वर्थ- (Manish Narwal income salary):
FAQ:
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) की उम्र कितनी है?
Ans : 19 वर्ष
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Cast) की जात क्या है?
Ans : जाट
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) किस राज्य से है?
Ans : हरियाणा
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) कौन है?
Ans : मनीष नरवाल एक भारतीय पैरा पिस्टल निशानेबाज (Para Pistol Shooter) हैं.
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) के कोच कौन है?
Ans : सुभाष राणा
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) का टोक्यो पैरा ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है?
Ans : इन्होने स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया है.
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) कौन सा खेल खेलती है?
Ans : निशानेबाजी,राइफल शूटर
Q : मनीष नरवाल (Manish Narwal Shooter) को कौन सी बीमारी है?
टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!
TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!