ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi

ऋषि सुनक का जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी, पत्नी, बच्चे, शादी, संपत्ति (Rishi Sunak Biography in hindi, Net Worth, Family, Age, Nationality, Political Party, Education Qualification)


भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं!

बोरिस जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को ब्रिटिश राजनीति में प्रधानमंत्री पद के एक प्रबल दावेदार पर देखा जा रहा है! आज ऋषि ने ब्रिटिश राजनीति में प्रधानमंत्री पद हासिल कर सभी भारतवासियों को गौरवान्वित किया है! इस वक्त ब्रिटेन की राजनीति में ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य ऋषि सुनक सबसे लोकप्रिय और काबिल राजनेता के तौर पर देखे जा रहे हैं! इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और जानिए ऋषि सुनक के बारे में!

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi
ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi, के बारे में जानकारी बताएंगे! सन 2015 के UK के आम चुनाव के बाद से ऋषि सुनक, रिचमंड (यॉर्क) के सांसद हैं और उन्होंने 13 फरवरी 2020 को ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में पद ग्रहण किया था! ऋषि फरवरी 2020 से राजकोष के चांसलर के रूप में काम कर रहे है हैं! इस लेख में उनके जन्म, उम्र, शिक्षा, माता-पिता, पत्नी, बच्चों के अलावा और बहुत कुछ जानें!

ऋषि सुनक जीवन परिचय- (Rishi Sunak Biography in hindi):

नाम (Name): ऋषि सुनक

निक नेम (Nick Name): डेल्स के महाराजा

जन्मदिन (Birthday): 12 मई 1980

उम्र (Age): 42 वर्ष (साल 2022 में)

जन्म स्थान (Birth Place): साउथेम्प्टन, हैम्पशायर

शिक्षा (Education): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और भौतिकी में डिग्री, एमबीए

स्कूल (School): विनचेस्टर कॉलेज

कॉलेज (Collage): ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय

राशि (Zodiac): वृषभ राशि

नागरिकता (Citizenship): ब्रिटिश, भारतीय

गृह नगर (Hometown): साउथेम्प्टन, हैम्पशायर

धर्म (Religion): हिन्दू

जाति (Cast): ब्राह्मण

लम्बाई (Height): 5 फीट 7 इंच

आंखो का रंग (Eye Colour): काला

बालों का रंग (Hair Colour): काला

पेशा (Occupation): राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, लेखक

राजनितिक पार्टी (Political Party): कंजर्वेटिव पार्टी

शौक (Hobbies): फिट रहना, क्रिकेट खेलना, फुटबॉल खेलना

कुल संपत्ति (Net Worth 2021): £3.1 बिलियन

वैवाहिक स्थिति (Marital Status): विवाहित

शादी की तारीख (Marriage Date) : अगस्त 2009



ऋषि सुनक का जन्म एवं शुरुआती जीवन- (Rishi Sunak Birth & Early Life):

12 मई 1980 को साउथेम्प्टन में भारतीय पंजाबी हिंदू माता-पिता यशवीर सुनक और उषा सुनक के घर ऋषि सुनक का जन्म हुआ था! ऋषि सुनक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं!

ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब प्रांत, ब्रिटिश भारत में पैदा हुए थे और 1960 के दशक में अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए! उनके पिता यशवीर का जन्म केन्या में हुआ था और एक सामान्य चिकित्सक (जीपी) थे! उनकी माँ उषा का जन्म तंजानिया में हुआ था और एक फार्मासिस्ट थीं, जो एक स्थानीय फार्मेसी चलाती थीं!

ऋषि सुनक के भाई संजय मनोवैज्ञानिक हैं और छोटी बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड और कार्यक्रमों के प्रमुख के रूप में काम करती हैं!


ऋषि सुनक की शिक्षा- (Rishi Sunak Education):

ऋषि सुनक ने विनचेस्टर कॉलेज में पढ़ाई की,जहां ऋषि हेड बॉय और स्कूल पेपर के संपादक थे! विनचेस्टर कॉलेज लड़कों का पब्लिक बोर्डिंग स्कूल था!
इसके बाद ऋषि ने लिंकन कॉलेज, ऑक्सफ़ोर्ड में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया!
साल  2006 में, ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की! स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने समय के दौरान, उन्होंने कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप की थी!

ऋषि सुनक का परिवार- (Rishi Sunak Family):

पिता का नाम (Father): यशवीर सुनक
माता का नाम (Mother): उषा सुनक
भाई का नाम (Brother): संजय सुनक
बहन का नाम (Sisters): राखी सुनक
पत्नी का नाम (Wife): अक्षता मूर्ति
बेटी (Daughter): अनुष्का सुनक, कृष्णा सुनक

ऋषि सुनक की शादी, पत्नी और संतान- (Rishi Sunak wife and children):

ऋषि सुनक की शादी अगस्त 2009 में बैंगलोर शहर में हुई थी! अपने एमबीए कोर्स के दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ही उन्होंने अक्षता मूर्ति से मुलाकात की थी! उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं! कटमरैन वेंचर्स में निदेशक के रूप में कार्य करने के साथ ही वह अपना खुद का फैशन लेबल भी चलाती हैं! अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में से हैं!

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियां हैं! ऋषि पत्नी और परिवार सहित नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास किर्बी सिगस्टन गांव में रहते है! 

इसके अलावा उनके पास कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक फ्लैट और केंसिंग्टन, सेंट्रल लंदन में एक और घर भी है!


ऋषि सुनक का बिज़नेस करियर- (Rishi Sunak Business Career):

•कैलिफोर्निया में एक अमेरिकी निवेश बैंक, 'गोल्डमैन सैक्स' के लिए 2001 में एक विश्लेषक के रूप में अपनी पहली नौकरी की शुरूआत करने वाले ऋषि सुनक ने इसके बाद साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट के लिए काम किया!

•साल 2009 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और करीब एक साल से भी काम समय में अक्टूबर 2010 को 536 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ एक निवेश साझेदारी फर्म 'थेलेम पार्टनर्स' की शुरुआत की!

•साल 2013 में, उनके ससुर और भारतीय व्यवसायी एनआर नारायण मूर्ति के निवेश फर्म 'कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड' के निदेशक के रूप में उन्हें और उनकी पत्नी को नियुक्त किया गया था!

•30 अप्रैल 2015 को ऋषि सुनक ने 'कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड' से इस्तीफा दे दिया लेकिन उनकी पत्नी अभी भी संगठन के निदेशक के रूप में काम करती हैं!


ऋषि सुनक का राजनितिक करियर- (Rishi Sunak Political Career):

•अक्टूबर 2014 में पहली बार ऋषि सुनक ने यूके की संसद में अपना पहला कदम रखा, जब पूर्व सांसद विलियम हेग द्वारा अगला आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद ऋषि को रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया! 

•साल 2015 में, ऋषि ने रिचमंड से यूके का आम चुनाव लड़ा और 36.5% मतों के बहुमत से जीत हासिल की! 

•अपने संसदीय सदस्य के रूप में, ऋषि ने साल 2015 से 2017 तक पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समितियों के सदस्य के रूप में काम किया!

•साल 2017 के आम चुनावों में, ऋषि सुनक को रिचमंड (यॉर्क) के सांसद के रूप में 19,550 मतों (36.2%) के बड़े बहुमत के साथ फिर से चुना गया और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने (9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक) राज्य के संसदीय अवर सचिव का पद संभाला!

•24 जुलाई 2019 को प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में ऋषि सुनक को नियुक्त किया गया था!

•साल 2019 में हुए आम चुनावों में, उन्हें फिर से उन्हें सांसद के रूप में चुना गया! ऋषि सुनक ने अपनी लगातार तीसरी जीत 27,210 मतों (47.2%) के एक बड़े अंतर के साथ हासिल की!

•13 फरवरी 2020 को ऋषि सुनक के राजनीतिक करियर में एक और पदोन्नति देखी गई, जब राजकोष के पूर्व चांसलर, साजिद जाविद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में चुना गया!


ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में करियर- (Rishi Sunak as UK Finance Minister):

•ऋषि सुनक ने COVID-19 महामारी के कठिन दौर में ब्रिटेन के वित्तमंत्री की कुर्सी संभाली थी!

•COVID-19 महामारी के बीच,इन्होंने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को सामने रखा था! ऋषि ने महामारी के वक्त देश की मदद के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की थी!

•17 मार्च 2020 को, उन्होंने व्यवसायों के लिए आपातकालीन सहायता में £330 बिलियन और कर्मचारियों के लिए वेतन सब्सिडी योजना की घोषणा की थी!

•अक्टूबर 2021 में ऋषि ने अपना तीसरा बजट पेश किया, जिसमें स्वास्थ्य अनुसंधान और नवाचार के लिए 5 बिलियन पाउंड और कौशल शिक्षा के लिए 3 बिलियन पाउंड की धनराशि शामिल थी!


ऋषि सुनक की कुल संपत्ति- ( Rishi Sunak Net Worth):

•कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 300 करोड़ रूपये
•कुल संपत्ति (Net Worth 2021): £3.1 बिलियन






FAQ: ऋषि सुनक से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q.ऋषि सुनक का nickname क्या है?
Ans: डेल्स के महाराजा

Q.ऋषि सुनक कौन है ?
Ans: ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं और एनआर नारायण मूर्ति (भारतीय अरबपति व्यवसायी और इंफोसिस के सह-संस्थापक) के दामाद भी हैं!

Q.ऋषि सुनक की पत्नी कौन है ?
Ans: अक्षता मूर्ति

Q.क्या ऋषि सुनक भारतीय हैं?
Ans: नही, उनके दादा- दादी भारतीय हैं!

Q.ऋषि सुनक किस धर्म को मानते हैं?
Ans: हिन्दू धर्म

Q.ऋषि सुनक की जाति क्या है ?
Ans: ब्राह्मण जाति

Q.ऋषि सुनक कहाँ के रहने वाले है ?
Ans: साउथेम्प्टन, हैम्पशायर
12 मई 1980 को साउथेम्प्टन में भारतीय पंजाबी हिंदू माता-पिता यशवीर सुनक और उषा सुनक के घर ऋषि सुनक का जन्म हुआ था! ऋषि सुनक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं!


यह भी पढ़े:

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है? जाने विस्तार से

टाइप्स ऑफ़ क्लाउड कंप्यूटिंग इन हिंदी

क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर कैसे बनाएं?

क्लाउड कंप्यूटिंग में नौकरियों के प्रकार








दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई,  जानिए कौन हैं? ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi की जानकारी  कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!


यह भी पढ़ें: 

Top 10 Food Companies In India 2021 in Hindi

Top 10 Desi Ghee Brands in India Hindi me

Top 10 Best Masala-Spices Brands in India Hindi me 

Top 10 Indian Dishes Name in Hindi



यह भी पढ़े:

अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!

सूप के शौकीन यह भी ट्राई करें:

मैगी वेजिटेबल सूप रेसिपी

वेज मंचो सूप रेसिपी

थुक्पा सूप रेसिपी

टोमैटो सूप रेसिपी

वेज हॉट एंड सार सूप रेसिपी


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: होटल प्रबंधन संस्थान के छात्रों के लिए


टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement