सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi

 
सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi

Winter Diet: सीजनल बीमारियों से बचने के लिए ठंड के मौसम में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें |To avoid seasonal diseases, eat these 6 things on an empty stomach in winter (cold):

आजकल सर्दियों का मौसम पूरे जोर पर है और बहुत ज्यादा ठंड बढ़ गई है ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट सर्दियों में ठंड के मौसम से बचने के लिए कुछ चीजें खाली पेट सेवन करने की सलाह देते हैं जिससे कई प्रकार की सीजनल बीमारियों से बचा जा सकता है और आप पूरा दिन एनर्जी  से भरे रहते हैं! इसलिए हमें सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए नियमित रूप से खाली पेट इन चीजों का सेवन करना चाहिए!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत हेल्थ टिप्स में हम सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों(ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi आपको सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए कुछ चीजों के नाम बता रहे हैं जिनका सेवन करने से आप छोटी मोटी सीजनल बीमारियों से बचे रहेंगे और सारा दिन खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे! ठंड के मौसम में कम पानी पीने से डिहाईड्रेशन होने का खतरा रहता है और खानपान सही ना होने की वजह से डाइजेशन सिस्टम के सुस्त रहने से कई प्रकार की बीमारियों के होने का डर रहता है!

खाने के शौकीन लोग ठंड के मौसम में हमेशा गर्मागर्म और तली भुनी चीजों का भी सेवन ज्यादा करते हैं जिस कारण पेट संबंधी कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और बीमारी का कारण बनती हैं! सर्दियों के मौसम में खाली पेट कुछ चीजें खाने से बहुत फायदा (Healthy Winter Diet) मिलता है! इन चीजों का सेवन करने से सारा दिन एनर्जी बनी रहती है और शरीर में गर्मी रहती है और आप स्वस्थ महसूस करते हैं इसके अलावा यह आपके बदन को भी कंट्रोल में रखती हैं!
क्या आप जानते हैं? वह कौन सी 6 चीजें हैं जिनका सेवन आप सर्दियों के मौसम में हेल्दी डाइट के रूप में कर सकते हैं! यदि नहीं तो हेल्थ टिप्स (Health Tips) का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है!

आइए अब नजर डालते हैं वह 6 चीजें कौन-कौन सी है जिनका सेवन आप सर्दियों के मौसम में खाली पेट कर सकते हैं और खुद को तरोताजा महसूस पाएंगे!

सर्दियों के मौसम में हेल्दी डाइट-healthy diet in winter season

1.पपीता-Papaya:

सर्दियों के मौसम में अपनी हेल्दी डाइट की सूची में पपीते को जरूर शामिल करें क्योंकि पपीते में उच्च स्तर के एंटीऑक्सिडेंट विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-ई होते हैं! एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर उच्च आहार मनुष्य के हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है!  एंटीऑक्सिडेंट कोलेस्ट्रॉल के ऑक्सीकरण को रोकते हैं! जब कोलेस्ट्रॉल ऑक्सीकृत हो जाता है, तो यह रुकावट पैदा करने की अधिक संभावना रखता है जिस कारण हृदय संबंधी रोग उत्पन्न होते है!

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
पपीता-Papaya


इसके अतिरिक्त, पपीते की उच्च फाइबर सामग्री हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकती है क्योंकि उच्च फाइबर युक्त आहार कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने में काफी मददगार साबित होता है!

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें की पपीते में फोलिक एसिड उचित मात्रा में पाया जाता है, जो अमीनो एसिड होमोसिस्टीन को कम हानिकारक अमीनो एसिड में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं! होमोसिस्टीन का उच्च स्तर, मुख्य रूप से मांस उत्पादों में पाया जाने वाला एक एमिनो एसिड, हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है!  इसलिए अपने आहार में पपीता खाने से होमोसिस्टीन का स्तर कम हो सकता है!
पपीता हमारी पेट संबंधी कई दिक्कतों को दूर करता है और यह हमारी आंतों के लिए अच्छा माना जाता है! मां सुबह के समय ब्रेकफास्ट में खाली पेट खाने वालों के लिए पपीता एक सुपरफूड (Superfood) है! पपीता हर पर 12 महीने उपलब्ध रहता है!

2.भीगे हुए अखरोट-Soaked Walnuts:

सर्दियों के मौसम में अपने दिन की शुरुआत रात में भीगे हुए अखरोट खाकर करें! यदि आप भीगे हुए अखरोट का सेवन करते हैं तो यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि भीगे हुए अखरोट में बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते हैं! रात में भिगोएं हुए 3-4 अखरोट सुबह उठकर खाली पेट जरूर खाएं क्योंकि अखरोट को आमतौर पर ब्रेन फ़ूड माना जाता है और इसका सेवन करने से ब्रेन फंक्शन बेहतर रहता है!

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
भीगे हुए अखरोट-Soaked Walnuts

अखरोट में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, कॉपर और जिंक उचित मात्रा में पाए जाते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भीगे हुए अखरोट का सेवन करने से मेटाबोलिज्म बढ़ता है, ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित होता है और शारीरिक वजन घटाने में भी काफी मददगार साबित होता है!
भीगे अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और मनुष्य के हृदय को स्वस्थ रखने में भी मददगार साबित होता है ब्लड शुगर और डायबिटीज से बचने के लिए भीगे हुए अखरोट का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है साथ ही डायबिटीज के मरीज भी भीगे हुए अखरोट का सेवन चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह अनुसार कर सकते हैं!

3.शहद और गुनगुने पानी का सेवन-Honey and Lukewarm Water:

सर्दियों के दौरान अत्यधिक ठंड होने की वजह से हमेशा अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और शहद से करें! पोषक तत्वों की बात करें तो शहद (Honey) मिनरल्स, विटामिन, एंजाइम और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होता है! 

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
शहद और गुनगुने पानी का सेवन-Honey and Lukewarm Water

शहद का सेवन करने से मनुष्य की आंत एस आप रहती हैं! सुबह के समय खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से सारे विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं! इसके अलावा शारीरिक मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाना चाहते हैं तो भी इसका सेवन बहुत कारगर माना जाता है!


यह भी पढ़ें: शहद खाने के फ़ायदे उपयोग और नुक्सान


4.ओटमील-Oatmeal:

यदि आप सर्दियों के मौसम में अपने दिन की शुरुआत ओटमील से करते हैं तो इससे अच्छा ब्रेकफास्ट और कुछ नहीं हो सकता! यदि आप कामकाजी महिला या पुरुष हैं तो आपके लिए सुबह के ब्रेकफास्ट में पोषक तत्वों से भरपूर और कम कैलरी वाला आहार खाना चाहते हैं तो आपके लिए ओटमील एक अच्छा विकल्प हो सकता है! 

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
ओटमील-Oatmeal

पोषक तत्वों की बात करें तो ओटमील में भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज पदार्थ, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और आयरन मौजूद होते है! ओटमील में मौजूद पोषक तत्व शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं और मनुष्य की आंतों को भी स्वस्थ रखते हैं! यदि आप सुबह के नाश्ते में ओटमील का सेवन करते हैं तो इससे आपको बहुत देर तक भूख भी नहीं लगेगी और आपका वजन भी नियंत्रण में रहता है!
ओटमील में बॉयो-एक्टिव, एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जो मनुष्य की धमनियों को शुद्ध करता है और मनुष्य के शरीर (यह भी पढ़ें: मानव शरीर के अंगों के नाम) में बसा को जमने से रोकता है और हृदय संबंधी कई प्रकार की बीमारियों के खतरे को कम करता है और हृदय को स्वस्थ तथा मजबूत रखता है!

5.भीगे हुए बादाम-Soaked Almonds:

सर्दियों के मौसम में अत्यधिक ठंड होने के कारण भीगे हुए बादाम का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है!  स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि बादाम को हमेशा रात में भिगोकर सुबह खाना चाहिए क्योंकि बादाम के छिलके में टैनिन होता है जो शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकता है! बादाम भिगोने के बाद इनके छिलके आसानी से निकल जाते हैं! बादाम पोषण देने के साथ ही शरीर को गर्म भी रखता है! पोषक तत्वों की बात करें तो बादाम में मैगनीज, विटामिन-ई, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड पाया जाता है! 

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
भीगे हुए बादाम-Soaked Almonds

बहुत सारे लोगों को पाचन संबंधी अनेकों समस्याएं रहती हैं ऐसे लोगों को सूखे बादाम का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि सूखे बदाम का सेवन करने से कब्ज की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसके अलावा सूखे बदाम का सेवन करने से डायरिया मोटापा और चक्कर आने की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है! हालाकि सूखे बादाम का सेवन करने से कब्ज की समस्या भी हो सकती है, लेकिन भीगे हुए बादाम कब्ज नहीं करते! यही नहीं पित्त निकल जाने के कारण इससे शरीर में गर्मी नहीं बढ़ती और पित्त दोष खत्म हो जाता है!


यह भी पढ़ें: बादाम वाला दूध पीने के फ़ायदे


6.ड्राई फ्रूट्स-DryFruits:

सर्दियों के मौसम में खाली पेट नाश्ता करने से पहले एक मुट्ठी मेवा खाने से पेट सही रहता है! ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से पाचन में सुधार आता है और पेट के पीएच स्तर को भी सामान्य करने में मदद करता है! सर्दियों के मौसम में आप अपनी हेल्थी विंटर डाइट (Healthy Winter Diet) में किशमिश, बादाम और पिस्ता शामिल करें तो बेहतर परिणाम पा सकते हैं!

सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi
ड्राई फ्रूट्स-DryFruits

सर्दियों के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए ड्राई फ्रूट्स (Dry fruits) का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इन ड्राई फ्रूट्स, नट्स और बीज में फैटी एसिड होते हैं जिनसे हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं! सर्दी के मौसम में सही खाना खाने से आप कई प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकते हैं और बिना किसी चिंता के सर्दियों के मौसम का आनंद ले सकते हैं! ड्राई फ्रूट्स का सेवन करके सर्दियों में होने वाली शारीरिक बीमारियों के अलावा, स्किन के सूखेपन, फटी एड़ियां और फटे होंठो से भी छुटकारा पा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: सर्दियों के लिए सूखे मेवे | Dry fruits for winter in Hindi


यह भी पढ़ें:

Top 10 Food Companies In India 2021 in Hindi

Top 10 Desi Ghee Brands in India Hindi me

Top 10 Best Masala-Spices Brands in India Hindi me 

Top 10 Indian Dishes Name in Hindi



दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई ,  सीजनल बीमारियों से बचने के लिए सर्दियों (ठंड) में खाली पेट खाएं ये 6 चीजें | Healthy Winter Diet in Hindi, हेल्थ टिप्स की जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!



chopping board amazon- चॉपिंग बोर्ड अमेज़न
sponsored advt: amazon

sponsored advt: amazon



Amazon Basics Premium Stainless Steel Knife Set with Block, 9-Pieces (8 Knives and 1 Wooden Block), Black

Sponsored Advt. Amazon Basics



यह भी पढ़े:

अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!


sponsored advt: amazon


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: 






टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement