Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया

 
Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया
Ganesh Chaturthi 2021 

Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी की ये है सही तारीख, जानिए संपूर्ण पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में देवी देवताओं का विशेष महत्व है! कल शुक्रवार, भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी 2021 (Ganesh Chaturthi) मनाई जा रही है! सभी देवी देवताओं में सर्वप्रथम पूज्य जाने वाले देव श्रीगणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का उत्सव हर साल की तरह इस बार 10 सितंबर को शुरू हो कर 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति महाराज जी को विदा किया जाएगा!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया, गणेश चतुर्थी 2021 के बारे में शुभ मुहूर्त पूजन विधि और पूजा सामग्री के बारे में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं!


भगवान गणेश जी की कृपा से सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है! शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन नीले और काले रंग के वस्त्र पहनने से परहेज करना चाहिए! गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ फल प्रदान करता है!

आइए अब जानते हैं वर्ष 2021 में गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त कब है? और इसकी पूजन सामग्री और पूजा की विधि किस प्रकार से है.

गणेश चतुर्थी 2021 शुभ मुहूर्त-Ganesh Chaturthi 2021 auspicious time:

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पूजन का शुभ मुहर्त दोपहर 12:17 बजे शुरू होकर और रात 9:57 बजे तक रहेगा, वैसे तो तिथि की शुरुआत पूर्वाह्न 11:03 बजे से अपराह्न 1:33 बजे तक है, यानि पूजा का मुहूर्त दो घंटे 30 मिनट तक माना गया है!

Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया
गणेश चतुर्थी 2021 शुभ मुहूर्त

 "ॐ गण गणपतय नमो नमः! श्री सिद्धिविनायक नमो नमः! अस्त विनायक नमो नमः! गणपति बप्पा मोरैया"!


भगवान गणेश को लगाएं भोग- Bhog to Lord Ganesha:

गणेश जी को भोग लगाते समय बेसन के लड्डू जरुर अर्पित करने चाहिए, शास्त्रों में लिखा गया है कि ऐसा करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद रखते हैं! भगवान गणपति की पूजा (Ganesh Utsav)  में तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए! कहते हैं कि तुलसी जी ने भगवान गणेश जी को लम्बोदर और गजमुख कहकर शादी का प्रस्ताव दिया था, इससे नाराज होकर गणपति ने उन्हें श्राप दे दिया था और उसी समय से तुलसी के पत्ते गणपति जी को नही चढ़ाए जाते हैं!

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री- Ganesh Chaturthi Pooja Material:

गणेश चतुर्थी के दिन आप निम्नलिखित सामग्री के साथ भगवान गणेश की पूजा कर सकते है. अपने सामर्थ्य अनुसार गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए निम्नलिखित पूजन सामग्री एक जगह एकत्रित कर लेनी चाहिए ताकि गणेश पूजा में कोई व्यवधान ना आए!  गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पूजा के लिए निम्नलिखित पूजन सामग्री बताई जा रही है:

•लकड़ी की चौकी

•गणेश भगवान की प्रतिमा,

•लाल कपड़ा या रुमाल,जनेऊ,मौली लाल

•चंदन

•अक्षत् (चावल के दाने)

•दूर्वा (हरी घास)

•गंगाजल, पानी का कलश

•नारियल

•पंचामृत (दूध, शक्कर, देसी घी, दही, शहद,)

•पंचमेवा (काजू, बादाम, किशमिश, सूखे नारियल के गुच्छे और चीनी के दाने)

•रोली

•कलावा

इलाइची,लौंग,सुपारी

•देसी घी

•कपूर

•मोदक (बेसन के लड्डू)

•चांदी का वर्क

•धूप/अगरबत्ती/दिया

•घंटी


जानिए गणेश चतुर्थी पूजा की विधि-Ganesh Chaturthi Puja Vidhi 2021 in Hindi:

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन कर भगवान गणेश जी के व्रत का रखकर गणेश चतुर्थी की पूजा शुरू करें! शुभ मुहूर्त के समयानुसार गणपति भगवान की मूर्ति या फिर उनका चित्र लाल कपड़े के ऊपर रख कर दूर्वा से गंगाजल छिड़कने के बाद भगवान श्रीगणेश का आह्वान करें! भगवान गणेश को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और दूर्वा अर्पित करें! अब गणपति जी को मोदक (लड्डू) चढ़ाएं और मंत्रोच्चार एवम घंटी बजा करसे उनका पूजन करें! गणेश जी की कथा पढ़ें या सुनें और गणेश चालीसा का पाठ करें! शुभ मुहूर्त की समयावधि के अनुसार ही अंत में भगवान श्री गणेश की आरती करें और प्रसाद वाटेवा खुद भी खाएं!
 

गणेश चतुर्थी के दिन न करें चंद्रमा के दर्शन- sighting of the moon:

गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए! अगर भूलवश चंद्रमा के दर्शन कर भी लें तो चिंता ना करें इसका भी उपाय है! मान्यता है कि अगर गलती से आपने चंद्रमा के दर्शन कर लिए हैं तो जमीन से एक पत्थर का टुकड़ा उठाकर पीछे की ओर फेंक देने से चंद्रमा के दर्शन कर लेने का प्रभाव नहीं पड़ता है!


गणेश चतुर्थी पूजा मंत्रोच्चारण-Ganesh Chaturthi Puja Chanting:

गणेश चतुर्थी पूजा के दिन आप निम्नलिखित मंत्रोच्चारण का उच्चारण कर अपनी समस्याओं से निजात पा सकते हैं:


नौकरी-व्‍यवसाय से राहत पाने के ल‍िए- मंत्र "ऊं श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा!"

 

आपके काम बनते-बनते ब‍िगड़ते हों- मंत्र "ऊं गं नमः"

 

गृह-क्‍लेश से परेशान, तनाव रहता हो- मंत्र "गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:"  

 

धन संबंध‍ित समस्याएं हों- मंत्र "ऊं वक्रतुंडाय हुम्" 

 

सुख-समृद्धि और अन्‍य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए- मंत्र "ऊं हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा"


Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया
गणेश चतुर्थी पूजा मंत्रोच्चारण


दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई Ganesh Chaturthi 2021 in Hindi | गणेश चतुर्थी 2021: पूजा विधि, मुहूर्त, समय, सामग्री, मंत्र और प्रक्रिया, जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!


अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: 





टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!






TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement