सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi | Suhas LY IAS

 
सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi | Suhas LY IAS
सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography | Suhas LY IAS

टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाले Suhas LY IAS का जीवन परिचय, बैडमिंटन खिलाड़ी, टोक्यो पैरालंपिक मैडल, धर्म, जाति, परिवार, वैवाहिक स्थिति, करियर | Suhas LY IAS Biography in Hindi, Suhas Lalinakere Yathiraj, Badminton Player,Tokyo Paralympics 2021, Suhas Yathiraj Biography in Hindi, Suhas Yathiraj age, Final, Ranking, Medal, Religion, Caste, Career, Marriage, Birth Place, Medals, Education.

अपने जीवन मे कभी हार नहीं मानने वाले, अपने दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के दम पर हमेशा आगे बढ़ते गए और ग्रीष्मकालीन टोक्यो पैरालंपिक-2020 में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया और साथ ही पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस भी बने! जी हां, हम बात कर रहे हैं.. पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय आईएएस अधिकारी और पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी, सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj Badminton Player) की, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में रजत पदक (Silver Medal) जीतकर सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है!

TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत लेख में हम आपको बैडमिंटन खिलाड़ी,सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas LY IAS Biography In Hindi, पैरालिंपिक 2021, भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज की बायोग्राफी बता रहे हैं! उन्होने हाल ही में टोक्यो में आयोजित ग्रीष्मकालीन टोक्यो पैरालंपिक-2020 में बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 प्रतिस्पर्धा में रजत पदक (Silver Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है.

आइए जानते हैं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज (Suhas LY IAS Para Badminton Player) कौन है?, कहां के रहने वाले हैं? कितनी उम्र है और कहां के डीएम हैं? और उन्होंने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की है:

पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज कौन है?- Who is Suhas Yathiraj? Badminton Player Biography in Hindi:

सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) भारत के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के गौतमबुद्धनगर-नोएडा के डीएम भी हैं, उन्होंने कई चुनौतियो को पार कर के आज यह मुकाम हासिल किया है! Suhas LY IAS ईमानदार और तेज़तर्रार ऑफिसर के लिए भी जाने जाते है! Suhas LY IAS उत्तर प्रदेश (UP) कैडर के 2007 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं!
यूपीएससी-2006 की परीक्षा में सुहास ने एआईआर 382 रैंक (Suhas LY IAS Rank) हासिल किया था और साल 2007 में भारत के पहले विशेष रूप से दिव्यांग आईएएस अधिकारी बने और आगरा में अपने करियर की शुरुआत की!

सुहास यतिराज का जीवन परिचय- (Suhas Yathiraj ka Jeevan Parichay Hindi me):

नाम ( Name):  सुहास लालिनाकेरे यतिराज

निक नेम (Nick Name ): सुहास

जन्म (Birth):  2 जुलाई 1983

उम्र (Age):  38 साल

पिता का नाम (Father Name): यतिराज एल. के.

जन्म स्थान (Birth Place): हस्सन, कर्नाटक, भारत (India)

राष्ट्रीयता (Nationality):  भारतीय

गृहनगर (Hometown):  गौतम बुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश भारत (India)

वजन (Weight):  61 किग्रा

कद (Height)05 फीट 09 इंच

आंखों का रंग (Eye Colour):  काला

बालों का रंग (Hair Colour):  काला

त्वचा का रंग (Skin Colour): फेयर

शिक्षा (Education):  B.tech Computer Science

कॉलेज (College):  नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, सुरथकल

राशि (Zodiac Sig): 

धर्म (Religion): हिंदू

जाति (Caste ):  उपलब्ध नहीं

पेशा (Profession):  IAS अधिकारी व पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी

खेल (Game): पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player)

इवेंट (Event):  पुरुष एकल SL4 प्रतिस्पर्धा  (Men's Singles- SL4)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status):  विवाहित

कोच (Coach): स्वयं

प्राप्‍त अवार्ड (Awards Received): उत्तरप्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से  सम्मानित

प्रभावित (Inspiration): प्रकाश पादुकोण

सुहास यतिराज, पैरालंपिक मे पदक जीतने वाले पहले IAS अधिकारी के रूप मे अपना नाम दर्ज किया और इतिहास बनाया है! सुहास, para badminton SL4 category मे विश्व रैंकिंग मे तीसरे स्थान पर है!


सुहास यतिराज का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन एवम शिक्षा-  (Suhas LY IAS Badminton Player Birth and Early Life, Education):

सुहास यतिराज का जन्म 2 जुलाई 1983 को जयश्री सी एस के घर हुआ था! कर्नाटक के रहने वाले सुहास के पिता यतिराज एल. के.एक सरकारी कर्मचारी थे और अगल-अलग जगहों पर स्थानांतरण होने के कारण उनके बेटे सुहास की पढ़ाई विभिन्न स्कूलों से हुई हालांकि सुहास की प्रारंभिक शिक्षा हसन जिले के पास डूड्डा में हुई और इसके बाद कर्नाटक के माध्यमिक शिक्षा डीवीएस स्वतंत्र कॉलेज शिवमोग्गा से आगे की पढ़ाई की!

 
इसके बाद उन्होंने साल 2004 में  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-सुरथकल से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की और इंजीनियरिंग ब्रांच से प्रथम श्रेणी में स्नातक पास किया!

सुहास यतिराज का जन्म से ही दाहिना पैर पोलियो की वजह से खराब है!  हालांकि उन्होंने कभी इस कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया और इसे अपनी ताकत बनाकर यूपीएससी-2006 की परीक्षा पास कर आइएएस (IAS) बने और साथ ही बैंडमिंटन खेल में भी निपुण खिलाड़ी बनकर उभरे!


सुहास लालिनाकेरे यथिराज मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं और सुहास की पत्नी ऋतु सुहास एक पीसीएस अफसर हैं. सुहास को पिछले साल 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने यश भारती अवॉर्ड से नवाजा था. इसके साथ ही दिसंबर 2016 को 'वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे' के अवसर पर सुहास को स्टेट का बेस्ट पैरा स्पोर्ट्स पर्सन चुना गया था!

 

सुहास यतिराज का परिवार- (Suhas Yathiraj Badminton Player Family):

•पिता का नाम: यतिराज एल. के. (स्व.)
•माता का नाम: जयाश्री सी एस
•पत्नी का नाम: रीतू यतिराज एवम दो बच्चे एक पुत्र विवान व पुत्री सानवी
•भाई का नाम: शरथ एल यतिराज

सुहास यतिराज की पत्नी (Suhas LY IAS wife):

सुहास यतिराज ने रितु सुहास (Ritu Suhas) से शादी की है। साल 2019 में हुए मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में रितु सुहास मिसेज यूपी चुनी गई थीं और वर्तमान समय में रितु इलाहाबाद में पीसीएस अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं!

सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi | Suhas LY IAS
Suhas LY IAS wife, Ritu Suhas के साथ


सुहास यतिराज की पसंद- (Suhas LY IAS Favourites):

•पसंदीदा रंग- नीला

•पसंदीदा अभिनेता- सोनू सूद

•पसंदीदा अभिनेत्री- कंगना रानौत

•पसंदीदा गायक- अभिजीत सिंह

•पसंदीदा जगह- शिमला और उत्तराखंड

यह भी पढ़े:


सुहास यतिराज का करियर- (Suhas LY IAS Paralympics career | Suhas Yathiraj IAS):

कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद बेंगलुरु की कंपनी में सुहास यतिराज ने नौकरी करनी शुरू कर दी, लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं हुए और कुछ अलग करने का दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के दम पर हमेशा आगे बढ़ते गए उन्होंने UPSC के लिए तैयारी करनी शुरू की, परंतु इस बीच वर्ष 2005 में उनके पिता की मृत्यु हो गई और सुहास पूरी तरह से टूट गए और  पिता की कमी को अपने जीवन में बहुत अधिक महसूस किया!

लेकिन उन्होंने मन में ठान लिया कि वह सिविल सर्विस ज्वाइन करेंगे और अपने UPSC की तैयारी पर ध्यान दिया! उनकी हिम्मत और कड़ी मेहनत  ने उनका बखूबी साथ दिया! यूपीएससी-2006 की परीक्षा दी और 382 रैंक (Suhas LY IAS Rank) हासिल की. वह 2007 में भारत के पहले विशेष रूप से दिव्यांग आईएएस ऑफिसर बने और वह 2007 में उत्तर प्रदेश केडर से IAS अधिकारी  के पद पर आगरा शहर में नियुक्त हुए!
बाद में वर्ष 2017 में यूपी सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर कार्य किया! उसके बाद साल 2019 में प्रयागराज के डीएम व कलेक्टर रहे और वर्तमान में यह गौतम बुध नगर के डीएम का पद संभाल रहे है!

सुहास यतिराज का बैडमिंटन से जुड़ाव- Suhas Yathiraj Para Badminton Player:

बचपन से ही सुहास यतिराज को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और वह अपने स्कूल में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे! प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के दौरान भी क्रिकेट को नहीं छोड़ा और इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप खेलकर वर्ष 2004 में क्रिकेट का बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब अपने नाम किया!
सुहास यतिराज ने IAS Academy से ही बैडमिंटन खेलने की शुरुआत की! इन्होंने IAS की ट्रेनिंग आजमगढ़ में की और इसी दौरान यह बैडमिंटन के कई राज्य स्तर के खिलाड़ियों से मिले! वहां इन्होंने बैडमिंटन को समझा और इनकी इसमें रुचि बढ़ने लगी। इन्होंने वैसे तो शौक के तौर पर खेलना शुरू किया था, लेकिन इन्हें पता ही नहीं चला कि कब यह इनकी जरूरत बन गया और रोज़ाना दफ्तर के बाद वह बैडमिंटन ही खेलते थे! धीरे-धीरे उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और कई पुरस्कार/मेडल जीते!

एक बार नौकरी के दौरान ही इन्होंने लखनऊ में आईएएस बनाम आईपीएस बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता और इसके बाद इन्होंने चीन में होने वाली पैरा बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता को भी जीता! सबसे मुख्य और दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान इनके पास कोई कोच नहीं था! उन्होंने स्वयं इन्डोनेशिया खिलाडी समेत बैडमिंटन के चैंपियन देशों के खिलाड़ियों के रिकॉर्डेड वीडियो को इंटरनेट पर देखा और उसी के अनुसार अपने खेल में सुधार करते हुए आज टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic- 2020) में भारत की ओर से खेलते हुए Silver Medal जीत कर इतिहास रच दिया!

सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas Yathiraj Biography in Hindi | Suhas LY IAS
Suhas Yathiraj Biography


सुहास यतिराज को (Suhas Yathiraj Paralympics,Prizes and Achievements) प्राप्त पुरस्कार एवं उपलब्धियां:

सुहास यतिराज की उपलब्धियां और पुरस्कार (Suhas Yathiraj Achievements) निम्नलिखित तरह से हैं:

•सुहास यतिराज बीजींग एशियाई चैंपियनशिप (Asia Cahmpionships China)-2016, मे स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गैर-रैंक खिलाडी बने.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप अंताल्या- 2017 (BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2017) मे पुरुष एकल और युगल मे स्वर्ण पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट, जापान- 2017 (BWF Japan Open Para-Badminton Championships 2017) मे पुरुष एकल रजत पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरालंपिक एशियन गेम्स, इंडोनेशिया (जकार्ता)- 2018 (Asian Para Games 2018) मे पुरुष एकल कांस्य पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (वाराणसी)- 2018 (National Para Badminton Championships 2018) मे पुरुष एकल स्वर्ण पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (तुर्की/अंताल्या)- 2018 (BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2018) मे पुरुष एकल रजत पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (कम्पाला/यूगांडा)- 2019 (BWF Uganda Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल कांस्य पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (आयरलैंड)- 2019 (BWF Irish Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल रजत पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (थाईलैंड/बैंकाक)- 2019 (BWF Thailand Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल मे कांस्य पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (चीन)- 2019 (BWF China Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल कांस्य पदक और युगल मे रजत पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (तुर्की/अंताल्या)- 2019 (BWF Turkish Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष युगल स्वर्ण पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (डेनमार्क/ओड़ेंसे)- 2019 (BWF Denmark Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल कांस्य पदक और पुरुष युगल स्वर्ण पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप (जापान/टोक्यो)- 2019 (BWF Japan Open Para-Badminton Championships 2019) मे पुरुष एकल कांस्य पदक जीता.

•सुहास यतिराज ने वर्ष 2020 मे ब्राजील मे हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप मे भी  स्वर्ण पदक जीता.

•सुहास यतिराज को उत्तरप्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से मे सम्मानित किया गया था.

•सुहास यतिराज को 3 दिसम्बर 2016 में World Disability Day पर बेस्ट पैरा-स्पोर्ट पर्सन के रूप में चुना गया।

•सुहास यतिराज के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वर्ष 2016 मे इन्हें प्रधानमंत्री जन-धन पुरुस्कार के लिए shortlist किया गया.

•सुहास यतिराज को वर्ष 2017 मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 10 लाख रुपए का नकद पुरुस्कार और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में सुहास यतिराज का प्रदर्शन- (Suhas Yathiraj Badminton Player performance in Tokyo Paralympics-2020):

भारतीय पैरा शटलर और नोएडा के डीएम सुहास  यतिराज (Suhas Yathiraj Badminton Player) ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन पुरुष एकल SL4 प्रतिस्पर्धा में रजत पदक (Silver Medal) जीत कर इतिहास रचा है! सुहास, सेमीफाइनल मे इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावन को 21-15 के स्कोर से हरा कर और फाइनल मुकाबले के लिए पहुंचे.
फाइनल मैच में सुहास ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंदी फ्रांस के लुकास मजूर को कड़ी टक्कर दी और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लुकास मजूर से हारने पर भी उन्होंने एक नया इतिहास रचा!

सुहास यतिराज का नेट वर्थ- (Suhas Yathiraj income salary, net worth): 

सुहास यतिराज जिला कलेक्टर ( IAS Officer) के पद पर है, साथ ही यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन भी खेलते है! पुरस्कार एवं सैलरी के रूप में  इनकी  नेटवर्थ लगभग 1.5 मिलियन के आसपास है!

FAQ:


Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) किस राज्य से है?
Ans : कर्नाटक

Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) की उम्र कितनी है?
Ans :  38 वर्ष

Q : सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj Cast) की जात क्या है?
Ans : उपलब्ध नहीं है.

Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) कौन है?
Ans : भारत के IAS अधिकारी व पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी  (Suhas LY IAS, Badminton Player) हैं.

Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) कौन सा खेल खेलते है?
Ans :  बैडमिंटन

Q : सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj disability)  को कौन सी बीमारी है?
Ans :  सुहास यतिराज का जन्म से ही दाहिना पैर पोलियो की वजह से खराब है.

Q : सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj height) की ऊंचाई (height) क्या  है?
Ans : 05 फीट 09 इंच

Q. सुहास यतिराज की विश्व रैंकिंग (Suhas Yathiraj Rank)  मे कौन सा स्थान है?
Ans. 3rd रैंक

Q. सुहास यतिराज की UPSC मे कौन सी (Suhas LY IAS Rank) थी?
Ans. 382 रैंक

Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) के पिता का क्या नाम है?
Ans.  यतिराज एल के

Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) की माता का क्या नाम है?
Ans. जयाश्री सी एस

Q. सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj prizes) को यू.पी. सरकार ने कौन-सा पुरस्कार दिया?
Ans. यश भारती

Q. सुहास यतिराज का नेटवर्थ (Suhas Yathiraj networth) क्या है?
Ans. लगभग 1.5 मिलियन

Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) के कोच कौन है?
Ans : स्वयं

Q : सुहास यतिराज (Suhas LY IAS) का टोक्यो पैरा ओलंपिक में प्रदर्शन क्या है?
Ans : इन्होने पैरा बैडमिंटन खेल में रजत पदक (Silver Medal) अपने नाम किया है.







दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई बैडमिंटन खिलाड़ी,सुहास यतिराज का जीवन परिचय | Suhas LY IAS Biography In Hindi, पैरालिंपिक 2021, जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं! यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें!



अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!


यह भी ट्राई करें:

हिमाचली स्टाइल अरबी के पत्रोडे रेसिपी की आसान घरेलू विधि वीडियो के साथ


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!

यह भी पढ़े: 





टोटल कुकिंग भारतीय शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजन, हिमाचली व्यंजन, एक्सप्लोर हिमाचल, बेकरी, कॉन्टिनेंटल, सामान्य जानकारी आदि के बारे में है! हम आपको सीधे हमारे किचन से लघु वीडियो और स्टेप बाय स्टेप फोटो रेसिपी प्रदान करते हैं! दिलचस्प रेसिपी सीखें और अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा करें!

TOTAL COOKING is all about Indian veg/non- veg recipes, Himachali Dishes, Explore Himachal, Bakery, Continental, General Information etc. We provide you with short videos and step by step photo recipes straight from our kitchen. Learn interesting recipes and share your feedback with us.



एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement