गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me

क्या आप जानते हैं,गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे, बादाम की तासीर और सुबह पेट खाली बादाम खाने के फायदे, नुक्सान सहित और भी जानकारियांं (Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me)

गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me


दोस्तों... नमस्कार, आज के लेख में हम आपके लिए बादाम से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां प्रस्तुत कर रहे हैं! हम आपको बताएंगे कि क्या गर्मियों में भीगे बदाम क्यों खाने चाहिए इन्हें खाने से हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं?,सुबह खाली पेट बादाम खाने के क्या फायदे हैं? और साथ ही यदि कोई बादाम का अत्यधिक सेवन करता है तो,शरीर को किस तरह के नुकसान हो सकते हैं इत्यादि!

हम सभी जानते हैं बादाम खाना मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है! बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं! आइए सबसे पहले जानते हैं:


बादाम क्या है?और बादाम में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?
बादाम (अंग्रेज़ी नाम:ऑल्मंड/Almond, वैज्ञानिक नाम: प्रूनुस डल्शिस, प्रूनुस अमाइग्डैलस) एक प्रकार का सूखा मेवा है, यह हमें एक सख्त बीज के अंदर से गिरी के रूप में प्राप्त होता है इस गिरी का बाहरी रंग भूरा होता है अंदर से सफेद रंग की होता है! बादाम दो तरह का होता है मीठा और कड़वा! ज्यादातर हम मीठे बदाम का ही सेवन करते हैं और जो कड़वा बदाम होता है उसे तेल निकालने में इस्तेमाल किया जाता है!
बादाम में फाइबर, कैल्शियम, विटामिन-ई, राइबोफ्लेविन और नियासिन जैसे बहुमूल्य पोषक तत्व होते हैं! किसी भी अन्य नट्स की तुलना, बादाम में उपरोक्त पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं!

यह भी पढ़े:

शुगर (डायबिटीज) में कौन से फल खाने चाहिए| Fruits For Diabetes Patient in Hindi यहां क्लिक 🔘 करें

शुगर में कौन सा फल नहीं खाना चाहिए?(Which fruit should not be eaten in Diabetic?in Hindi) यहां क्लिक 🔘करें

बादाम की तासीर क्या है?/क्या बादाम की तासीर गर्म होती है?

जी हां बादाम की तासीर गर्म होती है!आयुर्वेद की जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि बादाम की तासीर गर्म होती है. ज्यादा मात्रा में सूखे बादाम खाने से पित्त दोष समस्या से संबंधित परेशानी हो सकती है. इसके अतिरिक्त फोड़े फुंसियां और बवासीर जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है! इसलिए गर्मी के मौसम में आप सुबह के समय रात में भिगोकर रखे बादाम का सेवन कर सकते हैं!

गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me


एक दिन में कितने बादाम खाना चाहिए?

बादाम का सेवन रोज किया जा सकता है! एक व्यक्ति को दिन में लगभग 8-10 बादाम से ज्यादा नहीं खाना चाहिए, बशर्ते कि आप साथ में कोई दूसरा ड्राई फ्रूट नहीं खा रहे हो! रात भर (लगभग 7-8 घंटे) बादाम को भिगोकर खाना ज्यादा लाभकारी माना जाता है! नवजात शिशुओं को बादाम ना ही खिलाए तो बेहतर है इसके अलावा 6 महीने से ऊपर के बच्चों को भिगोए हुए बादाम को इस कर खिलाना ज्यादा गुणकारी माना जाता है!

सुबह खाली पेट बादाम खाने से क्या होता है?

सुबह खाली पेट बादाम खाने के बहुत ज्यादा फायदे हैं क्योंकि बदाम में उच्च मात्रा में फाइबर होता है और जो पेट की पाचन क्रिया के लिए काफी मददगार होता है आप रोजाना रात में 8-10 बादाम भिगोने डाल दें और सुबह उठकर इनका छिलका उतारकर ही सेवन करें! इस तरह से सेवन करने से आपकी कब्ज की समस्या, एसिडिटी, पेट में सूजन जैसी कई शारीरिक बीमारियों की परेशानी भी दूर हो जाएगी रिसर्च में पाया गया है कि भीगा हुआ बदाम खाने से शरीर में कोलेस्ट्रोल कंट्रोल में रहता है!

एक बादाम में कितनी कैलोरी होती है?

लगभग 25 ग्राम (3-4 बादाम) बादाम में 150 कैलोरी (Calories), कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates) 5 ग्राम, प्रोटीन (Protein) 5.5 ग्राम, फाइबर (Fiber) 3 ग्राम और 12.5 ग्राम वसा (Fat) होती हैं!

गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me


गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे/बादाम भिगोकर क्यों खाना चाहिए?

सूखे बादाम का सेवन करने के बजाए इसे भिगोकर खाना सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी रहता है क्योंकि बदाम में प्रचुर मात्रा में फाइबर और omega-3 जैसे बहुमूल्य पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं! सूखे बदाम के बजाय भिगोकर बादाम खाना पाचन के लिए अच्छा रहता है इससे पेट संबंधी समस्याएं भी नहीं होती है!

बहुमूल्य पोषक तत्वों से भरपूर बहुत बादाम ज्यादातर लोगों का पसंदीदा ड्राइफ्रूट भी है यद्यपि ज्यादातर लोग असमंजस में रहते हैं कि सूखे बादाम खाना बेहतर है या भिगोए हुए बादाम खाना बेहतर है!भीगे हुए बादाम के छिलके में टैनिन होता है जो कि पोषक तत्वों के अवशोषण को बाधित करता है! अतः बादाम को भिगोकर उनका छिलका उतारने में आसानी रहती है और इस ड्राई फ्रूट के सभी पोषक तत्व मनुष्य के शरीर को मिलते हैं

भीगे हुए बादाम में विटामिन-ई प्रचुर मात्रा में मिलती है क्योंकि विटामिन-ई हमारी त्वचा की मृत कोशिकाओं की जगह नई कोशिकाओं का निर्माण करती है और जिस कारण हमारी त्वचा चमकदार दिखने लगती है! ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिये भी बादाम का सेवन करना लाभकारी होता है!
आइए जानते हैं गर्मियों में भिगोए हुए बादाम खाने के फायदे:


1.कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को रखे नियंत्रित:
गर्मियों में भिगोए हुए बादाम का सेवन वीर मैं खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है और यह खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में सहायक है! बादाम का नियमित सेवन करने से अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है!

2.पाचन तंत्र (Digestive System) रखे मजबूत:
रोजाना बादाम का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है अतः गर्मियों में भीगे हुए बादाम खाने से काफी फायदा मिलता है, रात भर भीगे हुए बादाम छिलका उतारकर सुबह उठकर खाली पेट खाने से पेट संबंधी समस्या, एसिडिटी, पेट में सूजन आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है!

3.रक्तचाप (Blood Pressure)
गर्मियों में रात भर भिगोए बदाम सुबह उठकर सेवन करने से रक्तचाप की समस्या से भी राहत मिलती है! बादाम का सेवन रक्तचाप को संतुलित रखता है!रात को बादाम भिगोकर सुबह इनका सेवन करने से रक्तचाप संतुलित रहता है.भीगे हुए बादाम हमारे खून में अल्फ़ा टोकोफेरॉल की मात्रा को ज्यादा करते है क्योंकि अल्फ़ा टोकोफेरॉल हमारे रक्तचाप को नियंत्रित करने का काम करता है!    

4.मोटापा और वजन (Obesity and weight) कम करने में सहायक:
नियमित तौर पर भिगोए हुए बादाम खाने से आप अपना शारीरिक वजन और मोटापा कम कर सकते हैं क्योंकि बादाम में मोनोअनसेचुरेटेड फैट होता है, जो लंबे समय के लिए आपके पेट को भरा हुआ महसूस करवाता है कारण भूख कम लगती है तथा मोटापे को आप आसानी से कम कर सकते हैं!

5.कैंसर (Cancer) की करे रोकथाम: 
अगर आप नियमित तौर पर भीगे हुए बादाम का सेवन करते हैं, तो यह कैंसर जैसे भयानक रोग से लड़ने में मदद करता है! रिसर्चेस में पाया गया है की बादाम में विटामिन-बी 17 होता है, जो कैंसर से लड़ने में काफ़ी मदद करता है!

गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me


6.पचाने में आसान:
सूखे हुए बादाम की तुलना में भीगे हुए बादाम ज्यादा नरम और पचाने में आसान होते हैं! अच्छे से बचने की वजह से इसमें मौजूद पोषक तत्वों के अवशोषण में बहुत मदद मिलती है! बादाम में विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में होते हैं, इसलिए भिगोए हुए बादाम का सेवन करना लाभकारी होता है!

7.मासिक धर्म (Menstrual) में मददगार: 
महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए भीगे हुए बादाम का सेवन करना काफी लाभकारी होता है!

8.गर्भवती (Pregnant)महिलाओं के लिए लाभदायक:
गर्भवती महिलाओं के लिए बदाम का सेवन करना बहुत ही अधिक फायदेमंद रहता है क्योंकि बादाम में मौजूद बहुमूल्य पोषक तत्व फोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे नवजात के न्यूरोलॉजिकल सिस्टम और दिमाग की विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है!


बादाम खाने से नुकसान/बादाम खाने के नुकसान क्या क्या है?

बादाम बहुत बहुमूल्य पोषक तत्वों का खजाना है और यह कई प्रकार के शारीरिक समस्याओं और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने का काम करता हैै! लेकिन हर चीज से लाभ और हानि दोनों होते हैं! यदि आप बादाम का तय मात्रा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है! आइए जानते हैं बादाम का अधिक सेवन करने से कौन से नुकसान हो सकते हैं:


1. बादाम में मैग्नीशियम अधिक होता है, जो रक्तचाप और एंटीबायोटिक दवाओं के बॉडी में अब्जॉर्वशन को बाधित करता है रक्तचाप के मरीजों को बादाम का सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार करना चाहिए!

2. रिसर्चर्स में पाया गया है कि 100 ग्राम बादाम में 12 ग्राम फाइबर मौजूद होता है यदि बदाम का अत्यधिक सेवन किया जाए तो इससे डायरिया हो सकता है!

3. बादाम में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है अधिक सेवन करने से सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है!

4. बादाम स्वाद में दो तरह के होते हैं मीठा और कड़वा यदि आप कड़वे बदाम का सेवन कर रहे हैं तो आपको श्वास की समस्या पैदा हो सकती है क्योंकि कड़वे बादाम में हाईड्रोसायनिक एसिड होता है जो शरीर के लिए हानिकारक है!

5. ज्यादा बदाम का सेवन करना आपके शरीर में एलर्जी और त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है और साथ ही आपकी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है!

6. बदाम का ज्यादा मात्रा में सेवन करना किडनी के लिए खतरनाक होता है!

7.यदि किसी व्यक्ति को सर्जरी करवानी हो तो उसके 2 सप्ताह पहले और 2 सप्ताह बाद तक बादाम का सेवन ना करें क्योंकि ज्यादा बदाम खाने से एनेस्थीसिया का असर बढ़ने की संभावना रहती है!

8.ज्यादा बदाम का सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है क्योंकि इसमें हाइड्रोसायनिक एसिड होता है!

गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me


यह भी पढ़े: क्या आप जानते हैं,बादाम वाला दूध पीने के फ़ायदे

अस्वीकरण:

TOTAL COOKING की HEALTH TIPS कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों से बातचीत और प्रकाशक द्वारा विस्तृत अध्ययन के बाद तैयार किए जाते हैं! संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है! उपरोक्त लेख में उल्लेखित जानकारी को किसी प्रकार की शारीरिक संबंधी समस्या केे उपयोग में लाने हेतु  चिकित्सीय परामर्श जरुर लें!



जरूर ट्राई करें:

अरबी की सूखी मसालेदार सब्जी |Arbi ki masaledaar sabji|अरबी की सूखी सब्जी|अरबी मधुमेह के रोगियों के लिए रामबाण इलाज, गर्भवती महिलाओं के लिए अरबी लाभकारी रेसिपी के लिए यहां क्लिक 🔘करें



दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई की गर्मियों में भीगे बादाम खाने के फायदे  Benefits of Eating Almonds in Summer Hindi me जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें!


यह भी पढ़े:

कोरोना से लड़ाई में ये चीजें देंगी शरीर को ताकत,इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्धारा जारी डाइट प्ला | How to increase immunity during Corona Pendemic in Hindi?|Corona Pendemic के दौरान Immunity कैसे बढ़ाये?  यहां क्लिक 🔘करें

Benefits of Giloy: इम्यूनिटी के लिए कितना फायदेमंद गिलोय? ये 10 रोग भी रहेंगे कोसों दूर|गिलोय से मिलने वाले 10 फायदे, नुकसान व औषधीय गुण (Benefits, side effects and medicinal properties of Giloy in Hindi) यहां क्लिक 🔘 करें

गर्मियों में जरूर खाएं ये 10 फल,शरीर में नहीं होगी पानी की कमी|Healthy summer fruits in hindi|गर्मियों के फल और उनके लाभ|ठंडी तासीर वाले फल|Garmiyon ke phal aur unake laabh यहां क्लिक 🔘करें

क्या आप जानते हैं टमाटर खाने के फायदे और नुकसान|Benefits Of Tomato And Its Side Effects In Hindi|टमाटर में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?|टमाटर खाने के सर्वोत्तम तरीके यहां क्लिक 🔘करें

हल्दी एक फायदे अनेक|जानिए हल्दी के फायदे उपयोग और  औषधीय गुण|Haldi ke fayde or nuksaan Hindi me|Haldi Benefits in Hindi|हल्दी के अलग-अलग भाषाओं में नाम यहां क्लिक 🔘करें

पुदीना के फायदे,औषधीय गुण और नुक्सान|Pudina ke fayde or nuksaan Hindi me|Mint Benefits and uses in Hindi|पुदीना के अलग-अलग भाषाओं में नाम  यहां क्लिक 🔘करें


यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!




सुनील कुमार SHANDIL 
होटल मैनेजमेंट संस्थान, हमीरपुर
7018822397,9625906364
🙏💞🙏


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement