काला चना करी रेसिपी बनाने की विधि|Kala Chana Curry Recipe in Hindi|काला चना रेसिपी | काला चना मसाला | काले छोले करी
दोस्तों आपने सफ़ेद चने से बनने वाले बहुत सारे व्यंजन खाए होंगे लेकिन आज हम आपके लिए काले चने से बनने वाली स्वादिष्ट और चटपटी रेसिपी लेकर आए हैं इस रेसिपी का नाम है काला चना करी!
काला चना लगभग हर घर में खाने में इस्तेमाल किया जाता है, कुछ लोग इसकी सूखी सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग इसे अंकुरित कर खाना पसंद करते हैं और कुछ उबालकर खाना पसंद करते हैं साथ ही यह नमकीन के रूप में भी मिलता है!
काला चना करी बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी डिश है! इसे सभी वर्ग के लोग खाना पसंद करते हैं, ज्यादातर लोग काला चना करी दोपहर या रात के खाने में खाना पसंद करते है!
काला चना करी का स्वाद खाने में चटपटा एवम मसालेदार होता है! इसमें भारतीय मसाले डाले जाते है जो इसे तीखा बना देते है और यह सभी को खाने में स्वादिष्ट और मज़ेदार लगती है!
काला चना करी को आप रोटी, पराठा, नान के साथ खा सकते है परन्तु ज्यादातर लोग काला चना करी को चावल के साथ खाना पसंद करते है!
तो चलिए दोस्तों देर किस बात की है शुरू करते हैं काला चला करी बनाने की विधि इसके लिए आप निम्नलिखित सामग्री इकट्ठा कर ले:
कितने लोगों के लिए: 4 सर्विंंग्स
पाक शैली: भारतीय
कोर्स: मेन कोर्स
तैयारी का समय: 20 minutes
पकाने का समय: 25 minutes
कुल समय: 45 minutes
वीडियो देखें:
काला चना करी रेसिपी बनाने की विधि|Kala Chana Curry Recipe in Hindi|काला चना रेसिपी | काला चना मसाला | काले छोले करी,बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: Ingredients
▢ काला चना: 1.5 (भिगोया हुआ)
▢ तेल: 3 टी स्पून
▢ जीरा: 1 टी स्पून
▢ दालचीनी: 2 टुकडे
▢ काली इलायची: 2
▢ हरी इलायची: 3
▢ लौंग: 3-4
▢ साबुत लाल मिर्च: 2
▢ तेज पत्ता: 2
▢ प्याज: 2 (बारीक कटा हुआ)
▢ अदरक लहसुन का पेस्ट/कटा हुआ: 1 टेबल स्पून
▢ टमाटर: 2 (बारीक कटा हुआ)
▢ लाल मिर्च पाउडर: 1 टी स्पून
▢ हल्दी: 1/2 टी स्पून
▢ धनिया पाउडर: 1 टी स्पून
▢ अमचूर पाउडर: 1 टी स्पून
▢ चना मसाला: 1 टी स्पून
▢ गरम मसाला : 1 टी स्पून
▢ हरा धनिया: 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
और सबसे जरूरी नामक अपने स्वाद के अनुसार
काला चना करी रेसिपी बनाने की विधि|Kala Chana Curry Recipe in Hindi|काला चना रेसिपी | काला चना मसाला | काले छोले करी, बनाने की विधि: method
काला चना करी बनाने के लिए सबसे पहले काले चनो को पानी से दो-तीन बार धोकर रात भर के लिए भीगने डाल दे!
लगभग 8 घंटे होने के बाद चनो को प्रेशर कुकर में डालकर, थोड़ा सा नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर 8 या 10 सिटी आने तक उबाल ले!
अब एक फ्राइंग पेन या बर्तन में तेल डाल कर अच्छे से गर्म कर ले!
अब गर्म तेल में जीरा, बड़ी इलायची, हरी इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता, साबुत लाल मिर्च, लॉन्ग डालकर इन मसालों को थोड़ी देर भून लें!
अब मसालों में बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भून लें! जैसे ही प्यास सुनहरा भूरे रंग का होए इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर थोड़ी देर तक पका लें!
अब मसाले में धनिया पाउडर और हल्दी डालकर 40- 50 सेकंड तक पका लें!
बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर मसाले को तेल छूटने तक पका लें! जैसे ही मसाले से तेल छूटने लगे अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, चना मसाला डालकर थोड़ी देर पका लें!
उबले हुए चनो से पानी अलग कर दें और थोड़े से चने पीस लें और बाकी के बचे हुए चने मसाले में डाल दें!
लगभग 3-4 मिनट तक चने और मसाले को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर लें!
अब इसमें पिसे हुए चने भी डालें और चनों का बचा हुआ पानी डालकर लगभग 7-8 मिनट तक ढक्कन लगाकर उबालें अब इसमें अमचूर डालें और अच्छे से मिला लें!
आपकी काला चना करी लगभग तैयार है! गैस को बंद कर दे और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें!
बारीक कटे हुए हरा धनिया से गार्निश करें और किसी बाउल में निकाल कर गरमा गरम अपने बच्चों और परिवार जनों को खिलाएं और खुद भी खाएं! आप इसे रोटी, पराठा, नान के साथ खा सकते है परन्तु ज्यादातर लोग काला चना करी को चावल के साथ खाना पसंद करते है!
दोस्तों आपको TOTAL COOKING द्वारा प्रस्तुत की गई काला चना करी रेसिपी बनाने की विधि|Kala Chana Curry Recipe in Hindi|काला चना रेसिपी | काला चना मसाला | काले छोले करी की रेसिपी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट जरूर करें और यदि आप यहां पर अपनी मनपसंद व्यंजन की रेसिपी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे उसकी रेसिपी प्रस्तुत करें! यदि आपको रेसिपी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें!
इसे भी ट्राई करें: घर में अमृतसरी छोले बनाने का तरीका|अमृतसरी छोले रेसिपी|Amritsari Chole recipe in Hindi|अमृतसरी पिंडी छोले रेसिपी रेसिपी के लिए यहां पर 🔘क्लिक करें
यह भी पढ़े:
गर्मियों में जरूर खाएं ये 10 फल,शरीर में नहीं होगी पानी की कमी|Healthy summer fruits in hindi|गर्मियों के फल और उनके लाभ|ठंडी तासीर वाले फल|Garmiyon ke phal aur unake laabh यहां क्लिक 🔘करें
क्या आप जानते हैं टमाटर खाने के फायदे और नुकसान|Benefits Of Tomato And Its Side Effects In Hindi|टमाटर में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते हैं?|टमाटर खाने के सर्वोत्तम तरीके यहां क्लिक 🔘करें
हल्दी एक फायदे अनेक|जानिए हल्दी के फायदे उपयोग और औषधीय गुण|Haldi ke fayde or nuksaan Hindi me|Haldi Benefits in Hindi|हल्दी के अलग-अलग भाषाओं में नाम|हल्दी के फायदे यहां क्लिक 🔘करें
यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे ईमेल करें और मेरे द्वारा बताई गई जानकारी व रेसिपी की ईमेल पाने के लिए मुझे, मेरे ब्लॉग पर दिए गए फॉलो बाय ईमेल (FOLLOW BY EMAIL) ऑप्शन पर क्लिक करके सदस्यता ले सकते हैं और आपके इनबॉक्स में मेरे द्वारा पोस्ट की गई व्यंजनों की रेसिपी व हिमाचली संस्कृति एवं धरोहर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी पा सकते हैं!
सुनील कुमार SHANDIL
होटल मैनेजमेंट संस्थान, हमीरपुर
7018822397,9625906364
🙏💞🙏
Delicious recipe
जवाब देंहटाएंThanks a lot 🙏
हटाएंकृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम मैसेज न डालें!